गंगापुर बांध से पानी छोड़े जाने से गोदाघाट जलमग्न, जिले में अब हल्की बारिश की संभावना
Nashik News: लगातार 3 दिन से हो रही मूसलधार बारिश के बाद रविवार 7 सितंबर की शाम नाशिक शहर व आसपास के इलाकों में बारिश थमने से नागरिकों ने राहत की सांस ली। लेकिन गंगापुर बांध से पानी का विसर्ग बढ़ने के कारण गोदाघाट क्षेत्र पानी में डूब गया। जिले के अन्य हिस्सों में दिनभर हल्की फुहारें पड़ती रहीं।
मौसम विभाग ने गुरुवार 11 सितंबर तक जिले में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। रविवार सुबह नाशिकवासियों का दिन बारिश के साथ शुरू हुआ। दोपहर 4 बजे तक रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होती रही, जिसके चलते लोगों ने छातों का सहारा लिया। शाम के बाद बारिश थमने से शहर की सड़कों पर रौनक लौट आई। शाम तक शहर में 3.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
दूसरी ओर, जलग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश और बांध में बढ़ते जलस्तर के कारण गंगापुर से 300 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इसके चलते गोदाघाट क्षेत्र का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जिले में भी बारिश का जोर घट गया है। इगतपुरी और येवला तालुकों में दिनभर केवल एक-दो तेज बारिश की बौछारें पड़ीं, जबकि पेठ, सुरगाणा और दिंडोरी में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। शेष तालुकों में दिनभर रिमझिम बारिश होती रही।
रविवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटे में जिले में औसतन 11.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं, इस सीजन में अब तक कुल औसतन 682 मिमी बारिश हुई है, जो वार्षिक औसत के मुकाबले 66.2 प्रतिशत है।
अगस्त के अंत से सक्रिय हुई बारिश सितंबर की शुरुआत में भी जारी है। गणेशोत्सव के दस दिनों में लगातार रुक-रुककर बारिश होती रही। विसर्जन के दिन भी श्रद्धालुओं को बूंदाबांदी झेलते हुए गणराया को विदाई देनी पड़ी। सितंबर के पहले छह दिनों में जिले में 25.1 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि इस महीने की औसत वर्षा 42.8 मिमी है।
ये भी पढ़ें :- ग्राहक सेवा में महावितरण अव्वल!, पुणे परिमंडल सहित 6 कार्यालयों को मिला ISO-9001-2015 सर्टिफिकेट
यानी महज एक हफ्ते में आधे से ज्यादा औसत वर्षा पूरी हो चुकी है। लगातार हो रही बारिश का सीधा असर बांधों के जलस्तर पर दिखाई दे रहा है। रविवार, 7 सितंबर की दोपहर 3 बजे दारणा बांध से 6,200 क्यूसेक, गंगापुर बांध से 3,020 क्यूसेक और नांदूर मध्यमेश्वर से 22,085 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।