गिरीश महाजन (pic credigt; social media)
Girish Mahajan on Land Mafia: नासिक में अब गुंडों की दबंगई पर लगाम कसने की तैयारी है। राज्य के कुंभ मेला मंत्री गिरीश महाजन ने शनिवार को स्पष्ट चेतावनी दी कि धार्मिक नगरी नाशिक में गुंडों की दबंगई किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
महाजन ने कहा कि कुछ लोगों में जो ‘गर्मी’ आ गई है, वह अब ठंडी की जाएगी। उन्होंने शहर में बढ़ते अपराध, एमडी ड्रग्स की तस्करी और भू-माफियाओं के आतंक पर पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
महाजन ने पंचवटी में भाजपा की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, नाशिक की शांति को भंग करने वालों पर अब बख्शिश नहीं होगी। चाहे वे किसी भी पार्टी या रसूख वाले परिवार से क्यों न हों, कानून सबके लिए समान है।
नासिक में हाल के दिनों में हुई चाकूबाजी, गोलीबारी और जबरन वसूली की घटनाओं ने पुलिस और प्रशासन दोनों को अलर्ट कर दिया है। विधायक सीमा हिरे, देवयानी फरांडे और राहुल डिकले ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर विस्तृत रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पुलिस कमिश्नर को ‘फुल पावर’ देते हुए अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस ने कार्रवाई शुरू करते हुए होटल संचालक से जबरन वसूली के मामले में आरपीआई (आठवले गुट) के पदाधिकारी प्रकाश लोढ और उनके बेटे दीपक उर्फ नाना लोंढे को गिरफ्तार किया। वहीं गोलीबारी के मामले में भाजपा नेता सुनील बागुल के भतीजे गौरव बागुल और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए मामा राजवाड़े को भी दबोच लिया गया है।
महाजन ने कहा कि नासिक धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व वाला शहर है। यहां गुंडागर्दी या माफियागिरी की कोई जगह नहीं है। उन्होंने भू-माफियाओं द्वारा करोड़ों की संपत्तियों, मकानों और बंगलों पर कब्जे को लेकर भी चिंता जताई और प्रशासन को निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में किसी भी राजनीतिक दबाव में आए बिना कार्रवाई की जाए।
महाजन ने साफ कहा कि चाहे एमडी ड्रग्स बेचने वाले हों या जमीन हड़पने वाले, सब पर एक जैसी कार्रवाई होगी। नाशिक की छवि खराब करने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।” शहर में चल रही इन ताबड़तोड़ कार्रवाईयों से संदेश साफ है। सरकार अब अपराधियों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रही है।