रोहित पवार, DCM शिंदे-अजित, CM फडणवीस
Nashik News: नाशिक में सोमवार को राष्ट्रवादी काँग्रेस (शरद पवार गुट) की ओर से पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के नेतृत्व में शेतकऱ्यांच्या प्रश्नों को लेकर गोल्फ क्लब मैदान से जिलाधिकारी कार्यालय तक भव्य आक्रोश मोर्चा निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
मोर्चे में शरद पवार, सांसद सुप्रिया सुळे, विधायक जयंत पाटील, प्रदेशाध्यक्ष शशिकांत शिंदे, विधायक रोहित पवार, पूर्व मंत्री राजेश टोपे और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने संबोधन किया और सरकार पर तीखे हमले किए।
इस मंच से विधायक रोहित पवार ने कहा कि किसानों की उपज को उचित भाव दिलाने के लिए यह आक्रोश मोर्चा है। मौजूदा सरकार को अब जमीन पर उतारने की जरूरत है। दिन में 8 किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं। ये सिर्फ भ्रष्टाचार में लगे हैं। यह 3 लबाड़ भेड़ियों की सरकार है और सत्ता में 3 भेड़िए बैठे हैं।
यह भी पढ़ें- EVM मशीन से जन्मे नेता चला रहे अवैध धंधा, अनिल गोटे का बड़ा आरोप- 45 हजार फर्जी वोटिंग का दावा
उन्होंने आगे कहा कि प्रभु रामचंद्र का नाम लेकर राजनीति करने वाली यह सरकार चुनाव से पहले दिए गए वादे पूरे नहीं कर रही है। किसानों की कर्जमाफी, बहनों को 2100, महिलाओं की सुरक्षा और रोजगार के वादे सब अधूरे हैं। सत्ता का घमंड इस सरकार पर चढ़ गया है।