
जामखेड में भी बन रहा है क्रिकेट स्टेडियम (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Ahilyanagar News: कर्जत-जामखेड विधानसभा क्षेत्र के राशीन, खेड और जामखेड इन तीनों जगहों पर क्रिकेट स्टेडियम बनाने की तैयारी है। राशीन और खेड में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) और विधायक रोहित पवार के माध्यम से, जबकि जामखेड में पवार अपने निजी खर्च से भव्य क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करवाएंगे।
पिछले तीन वर्षों से महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन पूरे राज्य में क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं का विकास कर रहा है। वर्तमान में गहुंजे (पुणे), धुळे (कुंडाणे) और लातूर में एमसीए के स्वामित्व वाले मैदान हैं। अब एमसीए अध्यक्ष और विधायक रोहित पवार की पहल पर राज्य के कई जिलों में नए मैदान तैयार किए जा रहे हैं।
अहिल्यानगर जिले के राशीन (ता. कर्जत) में भव्य क्रिकेट मैदान बनाने की घोषणा पवार ने की थी। पिछले वर्ष टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के हाथों भूमिपूजन भी किया गया। ‘रयत’ संस्था ने मैदान के लिए भूमि उपलब्ध कराई है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।
जामखेड में पवार अपने निजी खर्च से आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम बना रहे हैं। इसके लिए भूमि तय कर ली गई है और जल्द ही भूमिपूजन किया जाएगा। तीनों मैदान बन जाने के बाद कर्जत-जामखेड और राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के क्रिकेट खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
खेड (ता. कर्जत) में भी आ. पवार और एमसीए के सहयोग से स्टेडियम बनाया जाएगा। पूर्व विधायक डॉ. कुमार सप्तर्षी की अध्यक्षता वाली ‘भारतीय समाज विकास संस्था’ और लोकनायक जयप्रकाश नारायण विद्यालय ने इस परियोजना के लिए जमीन उपलब्ध कराई है।
ये भी पढ़े: Mumbai Metro Accident: सुपरवाइजर की मौत, सुरक्षा लापरवाही पर कॉन्ट्रैक्टर पर 50 लाख जुर्माना
एमसीए अध्यक्ष रोहित पवार ने कहा, “राज्य में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उन्हें उचित अवसर और आधारभूत सुविधाएं मिलें तो वे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं और एमसीए का बड़ा सहयोग मिल रहा है।”
कई जिलों में जमीन खरीदकर, तो कुछ स्थानों पर संस्थाओं के मैदान विकसित कर या लीज पर लेकर एमसीए स्टेडियम तैयार कर रहा है। सोलापुर में नगरपालिका का स्टेडियम भी एमसीए ने संचालन के लिए लिया है। सातारा, कोल्हापुर सहित कई जिलों में यह कार्य जारी है।






