
अनिल देशमुख, सलिल देशमुख और शरद पवार (सोर्स: सोशल मीडिया)
Salil Deshmukh Resigns From Sharad Pawar’s Party: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के बीच नागपुर में बड़ी राजनीतिक हलचल हुई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) नेता अनिल देशमुख के बेटे और पूर्व जिला परिषद सदस्य सलिल देशमुख ने पार्टी की सक्रिय सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस अचानक निर्णय के पीछे खराब स्वास्थ्य और आराम की डॉक्टरों की सलाह का हवाला दिया है। उनका यह फैसला स्थानीय निकाय चुनावों के बीच आया है।
पूर्व जिला परिषद सदस्य और युवा नेता सलिल देशमुख ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की सक्रिय सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि पिछले पांच महीनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था, जिसके कारण वह पार्टी को सक्रिय रूप से समय नहीं दे पा रहे थे। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है, इसलिए वह फिलहाल सभी सक्रिय जिम्मेदारियों से पीछे हट रहे हैं।
अनिल देशमुख के बेटे ने स्पष्ट किया कि वह आने वाले 6 महीनों में अपनी तबीयत मजबूत करेंगे और इसके बाद निश्चित रूप से अपने परिसर की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि वह युवाओं को मार्गदर्शन करके विदर्भ, नागपुर जिला और नागपुर शहर में पार्टी पदाधिकारियों को आगे ले जाने का काम करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि उनका यह फैसला ऐसा ही है जैसे कोई व्यक्ति बीमार होने पर स्कूल से छुट्टी लेता है, और यह उनका स्वास्थ्य संबंधी छुट्टी लेने का पूरा अधिकार है।
सलिल देशमुख ने अपना इस्तीफा पार्टी प्रमुख शरद पवार, कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले, रोहित पवार, राकांपा (शरद पवार) के नागपुर जिलाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को भेज दिया है। उनका यह अचानक निर्णय ऐसे समय में आया है जब स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव जारी हैं, जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ी हलचल पैदा हो गई है।
हालांकि देशमुख ने पद से इस्तीफा दिया है, लेकिन उनके बयान से राजनीतिक बदलाव की संभावनाओं के संकेत मिलते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह किसी अन्य दल में शामिल होने वाले हैं, तो उन्होंने साफ जवाब देने से बचते हुए कहा कि कल की परिस्थितियां क्या होंगी, यह कहना मुश्किल है। उनके इस बयान से राजनीतिक गलियारों में यह अटकलें तेज हो गई हैं कि संभवतः वे जल्द ही किसी दूसरे दल में शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- 30 सेकंड में मौत! घर जाने को निकले थे शमशान पहुंच गए, CCTV में कैद हुआ पूरा हादसा
सलिल देशमुख ने नई पार्टी में शामिल होने की अटकलों को सीधे तौर पर खारिज करते हुए कहा कि वह अकेले आए हैं और उनके साथ कोई पदाधिकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर मैं दूसरे पार्टी में जाता था तो मैं दुपट्टा पहनता था, लेकिन ना मैंने दुपट्टा पहना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्हें फिलहाल कोई गठबंधन नजर नहीं आ रहा है।
सलिल ने शरद पवार और सुप्रिया सुले की तारीफ करते हुए कहा कि उन लोगों ने उन्हें बहुत प्रेम दिया है, परिवार जैसा रखा है और बड़े कामों में उनकी मदद की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह राजकीय जीवन से और सामाजिक जीवन से खत्म नहीं हुए हैं, और तबीयत अच्छी होने के बाद वह कुछ दिनों में फिर वापस आ जाएंगे।






