
अधिकारियों के कामकाज से नाराज़ गिरीश महाजन
Nashik Central Park News: नासिक शहर के सिडको परिसर में कभी मनोरंजन के प्रमुख स्थल के रूप में पहचाने जाने वाले सेंट्रल पार्क का काम कई वर्षों से अधूरा पड़ा है। करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद अब तक इस परियोजना का लाभ नागरिकों को नहीं मिल पाया है। इसी संदर्भ में राज्य के ग्राम विकास मंत्री गिरीश महाजन ने सोमवार को सेंट्रल पार्क का दौरा कर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के कामकाज पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि “सेंट्रल पार्क का काम किसी भी स्थिति में छह महीनों में पूरा होना चाहिए। नागरिकों का इंतज़ार अब समाप्त होना चाहिए।”
वर्षों से लंबित इस पार्क को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग लगातार उठ रही है। निरीक्षण में पाया गया कि पाथवे, प्रकाश व्यवस्था, फाउंटेन, व्यायाम उपकरण, आकर्षक पौधारोपण और अन्य बुनियादी सुविधाओं का काम पूरी तरह अधूरा है। मंत्री महाजन ने अधिकारियों से कार्यों की विस्तृत जानकारी ली तथा जहां-जहां धन की कमी है, वहां तुरंत फंड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने देरी के पीछे के कारणों पर भी कड़े सवाल खड़े किए और संतोषजनक स्पष्टीकरण देने को कहा।
ये भी पढ़े: राहुल गांधी मानहानि केस: ठाणे कोर्ट में सुनवाई 20 दिसंबर तक स्थगित, महत्वपूर्ण गवाह नहीं हो सके पेश
निरीक्षण के दौरान मंत्री महाजन ने अधिकारियों के रवैये को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर की। उन्होंने चेतावनी दी कि नागरिकों के पैसों से बनने वाली सुविधाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही कार्य में तेजी लाकर पार्क को नासिक का आकर्षण केंद्र बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान महापालिका के कई पदाधिकारी और अधिकारी उपस्थित रहे।






