
मूली के कटलेट (सौ.सोशल मीडिया)
How To Make Mooli Cutlets At Home: सर्दियों का मौसम चल रहा है इस मौसम में कई हरी-भरी सब्जियों की भरमार देखने के लिए मिलता है। इस मौसम में गाजर, मूली तो आप सलाद में खाते ही होंगे। मूली का सेवन सर्दियों के मौसम के अलावा और अन्य मौसम में किया जाता है। मूली के पत्तों की सब्जी के साथ ही पराठे बनाए जाते है। अगर आपके बच्चे इन दोनों तरह से मूली खाना पसंद नहीं करते हैं, तो ऐसे में आप मूली के कटलेट को नाश्ते में बनाएं और खाएं। इसे बनाना काफी आसान है।
साथ ही इसका टेस्ट भी काफी अच्छा आता है। आप मूली के पराठों के अलावा कटलेट बना सकते है। यहां मूली के कटलेट वो भी बहुत स्वाद के साथ आप घर पर आसानी से बना सकते है।
क्या चाहिए सामग्री
ये भी पढ़ें- कभी खाया है बिना तेल वाला अचार, इस रेसिपी से बनाएं स्वादिष्ट और टेस्टी
इस बार आप घर में ट्राई करें मूली का कटलेट। कटलेट बनाने के बाद अच्छा लगेगा। साथ ही स्वाद अच्छा हो जाएगा। इसे बनाना काफी आसान है आप भी इसे ट्राई करें।






