गिरिश महाजन (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Nashik News: महाराष्ट्र के जलसंपदा और आपत्ती व्यवस्थापन मंत्री गिरीश महाजन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद शिवसेना (उद्धव ठाकरे गट) की दशहरा सभा को रद्द करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस समय उद्धव ठाकरे को पीड़ितों की मदद करनी चाहिए, न कि सभा आयोजित करनी चाहिए।
महाजन ने बताया कि हालिया भारी बारिश से कई जिलों में जमीन और मिट्टी बह गई है। मराठवाड़ा सहित कुछ क्षेत्रों में अब भी पानी भरा हुआ है। राहत कार्य जारी है और पीड़ितों को भोजन व आवश्यक सामग्री दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बाढ़ का पानी उतरने के बाद नुकसान का पूरा आकलन किया जाएगा और सरकार की ओर से तुरंत सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी त्वरित सर्वेक्षण के निर्देश दिए हैं।
नाशिक में अब बारिश थम चुकी है और बाढ़ का पानी उतर गया है। प्रशासन ने नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है तथा उनके ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था की है। महाजन ने कहा कि प्रशासन के निर्देशों का पालन करने से कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई।
यह भी पढ़ें- 70 साल पुराना रामसेतु पुल बाढ़ में डूबा, खतरे में पंचवटी का कनेक्शन, प्रशासन में हड़कंप
मंत्री महाजन ने इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके गुट के सांसद संजय राउत पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे को अब जाकर बाढ़ पीड़ितों की चिंता हो रही है, जबकि जब उनकी सरकार थी, तब बाढ़ग्रस्त इलाकों में उनके लिए रेड कार्पेट बिछाया जाता था। उन्होंने यह भी पूछा कि कोविड-19 महामारी के दौरान उद्धव ठाकरे अपने घर से बाहर क्यों नहीं निकले। संजय राउत पर कटाक्ष करते हुए महाजन ने कहा कि उनकी भाषा अब असंसदीय हो चुकी है और महामारी के दौरान उनके आचरण हर कोई जानता है।