
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (सौ. सोशल मीडिया)
Malegaon News: उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आश्वासन दिया है कि, डोंगराले के अत्याचार के आरोपी को फांसी की सज़ा हुए बिना हम शांत नहीं बैठेंगे. नाशिक जिले के डोंगराले गांव में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे एकनाथ शिंदे के काफिले को रोककर एक युवक ने डोंगराले में हुई मासूम बच्ची पर अत्याचार की घटना पर आरोपी के लिए फांसी की मांग की. इस दौरान, एकनाथ शिंदे ने संवेदनशीलता दिखाते हुए युवक के गुस्से को समझा.
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आरोपी को फांसी की सज़ा हुए बिना वह शांत नहीं बैठेंगे. इसके अलावा, सटाणा में अपने भाषण में भी उन्होंने कहा कि इस मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा और आरोपी को फाँसी की सज़ा दिलवाई जाएगी. डोंगराले की मासूम बच्ची पर हुए अत्याचार के विरोध में, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के पिंपलनेर तहसील अध्यक्ष पवन संदनशिव ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सामने इस आशय का बैनर लहराया कि नराधम को फांसी की सज़ा मिलनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार एक दिन में बदल सकती है, तो आरोपी को फांसी की सज़ा क्यों नहीं हो सकती?
इस दौरान पुलिस ने पवन संदनशिव को रोकने की कोशिश की और उन्हें उपमुख्यमंत्री के काफिले के सामने से हटाने का प्रयास किया लेकिन एकनाथ शिंदे ने अपना काफिला रुकवाया और पवन संदनशिव से मिलकर उनकी भावनाओं को जाना. उपमुख्यमंत्री शिंदे ने इस दौरान विश्वास दिलाया कि डोंगराले की घटना के आरोपी नराधम को फाँसी की सज़ा हुए बिना हम शांत नहीं बैठेंगे.
यह भी पढ़ें- देश की मिट्टी-किसानों के लिए समर्पित थे धर्मेंद्र, एक्टर के निधन पर बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से डोंगराले की घटना को लेकर पूरे राज्य में तीव्र गुस्सा व्यक्त किया जा रहा है और मालेगांव के नागरिक काफी आक्रामक दिखाई दिए. मालेगांव में गुस्साई भीड़ ने सीधे कोर्ट तक का रुख किया था.






