CM फडणवीस ने नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नासिक: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की और संत-महंतों से बातचीत की। जिला प्रशासन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने सुबह भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में शामिल इस मंदिर में आरती की। आगामी सिंहस्थ कुंभ मेले के मद्देनजर उन्होंने वहां मौजूद संतों और महंतों से बातचीत की।
इस वक्त मुख्यमंत्री फडणवीस के साथ राज्य आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन, विधायक सिमा हिरे, देवयानी फरांदे, डॉ. राहुल आहेर और हीरामण खोसकर, संभागीय आयुक्त डॉ. प्रवीण गेदम, जिलाधिकारी जलज शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मंदिर में दर्शन से पहले मुख्यमंत्री ने शहीद दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित की।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि नासिक में 2027 में होने वाले कुंभ मेले की तैयारियां उम्मीद से धीमी गति से आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने इसे आस्था और प्रौद्योगिकी का बढ़ीया आयोजन बताया। नासिक में सीआईआई यंग इंडियंस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फडणवीस ने बड़े पैमाने पर आयोजित होने वाले कुंभ से संबंधित चुनौतियों को स्वीकार करते हुए उन्हें दूर करने का विश्वास भी जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुनियादी ढांचे पर काम फिलहाल तय समय से पीछे चल रहा है, लेकिन स्थिति में सुधार हो रहा है।
मुख्यमंत्री फडणवीसने कहा कि हमने पिछले साल कुंभ मेले की तैयारियां शुरू कर दी थीं। अगर हमने 2020 में काम शुरू कर दिया होता, तो आज हम अधिक बेहतर स्थिति में होते। फडणवीस ने कहा कि प्रयागराज में सफल कुंभ मेले के अनुभव से लाभ उठाते हुए प्रगति हो रही है। उन्होंने कहा साल 2015 में नासिक ने कुंभ मेले की मेजबानी की थी। इस बार, नासिक और त्र्यंबकेश्वर को विकसित करने के लिए प्रयास जारी हैं।
महाराष्ट्र की सभी बड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
नासिक में होने वाले आगामी धार्मिक आयोजन को ‘आस्था और प्रौद्योगिकी का कुंभ’ बताते हुए, फडणवीस ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानी एआई और भीड़ प्रबंधन प्रणाली समेत आधुनिक प्रौद्योगिकी का एकीकरण उपस्थित लोगों के लिए एक शानदार अनुभव प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम 300 एकड़ में आयोजित किया जाएगा, जो प्रयागराज के 7,500 हेक्टेयर से काफी छोटा है।
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने नये उद्यमियों के समक्ष महाराष्ट्र के विकास का रोडमैप प्रस्तुत किया तथा कहा कि राज्य का समग्र विकास प्राथमिकता है, न कि केवल राज्य के एक हिस्से तक सीमित। मुख्यमंत्री फडणवीस ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) यंग इंडियंस की नासिक शाखा की ओर से पश्चिमी क्षेत्र परिषद द्वारा आयोजित एक संवाद कार्यक्रम में नासिक के विकास को बढ़ावा देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी व्यक्त की।
फडणवीस ने कहा सरकार उद्योग के साथ-साथ कृषि क्षेत्र के विकास के लिए भी प्रयासरत है। नासिक उन्नत कृषि के लिए जाना जाता है। यह जिला अंगूर, प्याज और सब्जियों के उत्पादन में अग्रणी है। नासिक ने कृषि क्षेत्र में मूल्य-संवर्धित श्रृंखला विकसित की है और यह नासिक मॉडल है। इसके अलावा, सह्याद्रि एग्रो ने प्रसंस्करण उद्योग मॉडल को बहुत अच्छे ढंग से क्रियान्वित किया है। राज्य ने स्मार्ट योजना और कृषि व्यवसाय योजना शुरू की। किसानों को मंडी व्यवस्था का लाभ मिले, इसके लिए काम शुरू किया गया। केंद्रीय योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से 20 लाख घर बनाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को विभिन्न माध्यमों से इसका लाभ मिल रहा है।