
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Jalna Municipal Election: जालना शहर महानगरपालिका की आम चुनाव प्रक्रिया 15 जनवरी को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस बार नगर निगम चुनाव में चार-सदस्यीय प्रभाग प्रणाली लागू की गई है।
इसके अंतर्गत प्रत्येक मतदाता को अपने संबंधित प्रभाग की अ, ब, क और ड-चारों सीटों के लिए अलग-अलग मतदान करना अनिवार्य होगा। केवल एक या दो उम्मीदवारों को वोट देने की स्थिति में मत अमान्य माना जाएगा।
मतदान प्रक्रिया को सहज और स्पष्ट बनाने के उद्देश्य से ईवीएम मशीनों पर चारों सीटों के लिए अलग-अलग रंगों की मतपत्रिकाएं रखी गई हैं, ताकि मतदाता बिना किसी भ्रम के सभी सीटों पर सही ढंग से मतदान कर सकें।
प्रत्येक ईवीएम मशीन पर संबंधित सीट के उम्मीदवारों के नाम और उनके चुनाव चिन्ह प्रदर्शित रहेंगे। उम्मीदवार के सामने बटन दबाते ही ईवीएम पर लाल लाइट जल उठेगी, जो यह संकेत देगी कि उस सीट के लिए मतदान सफलतापूर्वक दर्ज हो गया है। इसके बाद इसी क्रम में शेष सीटों के लिए मतदान करना होगा। जिन प्रभागों में पांच सदस्यीय व्यवस्था है, वहां मतदाताओं को पांच वोट देने होंगे।
यदि किसी सीट के लिए कोई भी उम्मीदवार उपयुक्त न लगे, तो मतदाता उस सीट के लिए ईवीएम पर उपलब्ध ‘नोटा’ (उपरोक्त में से कोई नहीं) विकल्प का चयन कर सकते हैं। हालांकि, नोटा का उपयोग करने पर भी चारों सीटों के लिए अलग-अलग मतदान करना अनिवार्य रहेगा।
यह भी पढ़ें:-जिप-पंचायत चुनाव की तैयारी तेज, जिले में निष्पक्ष चुनाव की तैयारी; डीएम ने की अहम बैठक
जालना महानगरपालिका क्षेत्र में कुल 16 प्रभाग हैं। इनमें से 15 प्रभाग चार-सदस्यीय, जबकि एक प्रभाग पांच सदस्यीय संरचना वाला है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए सभी सीटों पर मतदान करें और अपने मताधिकार का पूर्ण एवं सही उपयोग सुनिश्चित करें।






