
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Khanderav Maharaj Yatra News: मालेगांव श्री क्षेत्र खंडेराव महाराज मंदिर, चंदनपुरी में चल रहे मंदिर परिसर के विभिन्न विकास कार्यों का राज्य के शिक्षा मंत्री दादा भुसे ने निरीक्षण किया।
आगामी जनवरी माह में होने वाले वार्षिक यात्रोत्सव की पृष्ठभूमि में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी लंबित कार्य त्वरित गति से तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश उन्होंने संबंधित विभागों को दिए।
निरीक्षण के दौरान मंत्री भुसे ने मंदिर के मुख्य परिसर, भव्य प्रवेश द्वार, सभा मंडप, शौचालयों तथा नदी तट के घाट क्षेत्र में जारी एवं पूर्ण हुए विकास कार्यों का जायजा लिया।
कुछ स्थानों पर कार्यों की गति बढ़ाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि निर्माण गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। खंडेराव महाराज यात्रोत्सव के अवसर पर प्रतिवर्ष राज्य सहित अन्य राज्यों से लाखों श्रद्धालु चंदनपुरी पहुंचते हैं।
यह भी पढ़ें:-बांग्लादेश में कथित अत्याचारों के खिलाफ येवला में आक्रोश, अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए दर्शन व्यवस्था, यातायात, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति तथा सुरक्षा के लिए अधिक प्रभावी नियोजन आवश्यक है, ऐसा मत मंत्री भुसे ने व्यक्त किया। घाट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था, रेलिंग, प्रकाश व्यवस्था और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी उन्होंने दिए।
यात्रोत्सव के दौरान स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए ग्राम पंचायत, के निर्देश दिए गए। समय पर विकास कार्य पूर्ण होने से यात्रोत्सव अधिक सुव्यवस्थित एवं भक्तिमय वातावरण में संपन्न होगा, ऐसा विश्वास मंत्री भुसे ने व्यक्त किया, इस निरीक्षण दौरे के अवसर पर स्थानीय पदाधिकारी, मंदिर ट्रस्ट के सदस्य, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।






