
(फोटो सोर्स सोशल मीडिया)
Nashik Kumbh Mela: सिंहस्थ कुंभ मेले के दौरान देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए मोबाइल, लैंडलाइन और इंटरनेट का एक मजबूत नेटवर्क उपलब्ध कराने हेतु बीएसएनएल (दूरसंचार विभाग) बड़ा प्रयास करने जा रहा है।
यह नाशिक में दूरसंचार क्षेत्र में किया जाने वाला अब तक का सबसे बड़ा नेटवर्क विस्तार होगा। पहली बार लगभग 60 अपग्रेड और 30 मूवेबल टावर लगाए जाएँगे, जिससे नेटवर्क की क्षमता में कई गुना वृद्धि होगी।
इसके अलावा, 60 किलोमीटर लंबा ऑप्टिकल फाइबर भी बिछाया जाएगा, जो हाई-स्पीड कनेक्टिविटी का आधार बनेगा। यह उन्नत सेवा नाशिक से त्र्यंबकेश्वर के साथ-साथ इस मार्ग पर पड़ने वाले गांवों और कुछ महत्वपूर्ण पर्यटन/धार्मिक स्थलों को भी कवर करेगी।
नए टावर के साथ ऑप्टिकल फाइबर निर्वाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इससे डिजिटल भुगतान, ऑनलाइन दर्शन और धार्मिक समारोहों का सीधा प्रसारण जैसी सेवाएँ बिना किसी बाधा के की जा सकेंगी। बीएसएनएल के महाप्रबंधक सारंग माडवीकर ने जानकारी दी कि कंपनी प्रयागराज कुंभ मेले में बीएसएनएल द्वारा दी गई सुविधाओं का गहराई से अध्ययन कर रही है और उसी अनुभव के आधार पर नाशिक के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है।
सुरक्षाबलों और श्रद्धालुओं के लिए निर्वाध संचार हेतु विशेष सुविधाएँ (4G सिम कार्ड, पोर्टेबिलिटी, डेटा और कॉलिंग) प्रदान की जाएगी। कुंभ मेले तक 5G सेवा उपलब्ध होगी या नहीं, यह कहना अभी संभव नहीं है। हालांकि, नए बने टावरों को भविष्य में 5G में अपग्रेड करने की व्यवस्था की जाएगी, जिससे भविष्य की तकनीक के लिए आधार तैयार रहेगा।
कुंभ मेले जैसे आयोजन में निर्वाध और तेज संचार सेवाएं कई कारणों से महत्वपूर्ण होती है-पुलिस, आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य टीमों के बीच तुरंत समन्वय स्थापित करने के लिए मजबूत नेटवर्क आवश्यक है। तीर्थयात्रियों द्वारा डिजिटल भुगतान (UPI/QR) का उपयोग बढ़ रहा है, जिसके लिए हाई-स्पीड इंटरनेट अनिवार्य है। देश-विदेश की मीडिया को लाइव कवरेज और रिपोर्टिंग के लिए उच्च डेटा बैंडविड्थ की आवश्यकता होती है।
सिंहस्थ कुंभ मेला क्षेत्र में एक समर्पित ग्राहक सेवा केंद्र स्थापित किया जाएगा, जहां यात्रियों को तकनीकी सहायता और शिकायत निवारण सुविधाएं उपलब्ध होगी, प्रयागराज कुंभ मेले की तर्ज पर यात्रियों को मुफ्त सिम कार्ड, डेटा और कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर वाईफाई और हॉटस्पॉट की सुविधा भी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें :- Sambhajinagar: मनोज जरांगे की हत्या की साजिश का दावा, जालना पुलिस ने दो संदिग्ध पकड़े
निर्वाध नेटवर्क के लिए बिजली आपूर्ति सबसे बड़ी चुनौती होती है। बीएसएनएल सभी नए टावरों और महत्वपूर्ण एक्सर्वेज पर शक्तिशाली जनरेटरों की व्यवस्था करेगा टावरों पर लम्बे समय तक चलने वाले बैटरी बैकअप सिस्टम लगाए जाएँगे, ताकि बिजली गुल होने पर भी संचार व्यवस्था प्रभावित न हो। मेला अवधि के दौरान डीजल और ईंधन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रबंधन टीम तैनात की जाएगी।






