
मुलशी डैम (सौ. सोशल मीडिया )
West Pune Water Project: पुणे और पिंपरी-चिंचवड शहर की पानी सप्लाई समस्या के समाधान की दिशा में एक बड़ा फैसला लिया गया है।
मुलशी डैम से पानी लाकर पुणे शहर के पश्चिमी भाग सूस और म्हालुंगे सहित आसपास के परिसर में पानी सप्लाई करने के प्रस्ताव को राज्य मंत्रिमंडल से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।
इस निर्णय से तेजी से विकसित हो रहे पश्चिमी क्षेत्रों को बड़ी राहत मिलने वाली है। जिले के पालकमंत्री व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार इसके लिए प्रयास कर रहे थे। पुणे शहर के साथ साथ सूस और म्हालुंगे क्षेत्रों में बढ़ती आबादी के कारण पानी आपूर्ति की मांग लगातार बढ़ रही है।
भविष्य में संभावित जल संकट को देखते हुए दीर्घकालिक समाधान की आवश्यकता थी। इससे पहले पुणे के उत्तरी भाग के लिए भामा आसखेड डैम से पानी लाने का निर्णय लिया गया था।
ये भी पढ़ें :- Pune: पाइप लाइन का काम अधूरा, मीटर लगाने का काम धीमा; समान वाटर सप्लाई योजना अटकी
उसी योजना के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान पुणे मनपा सभागृह में तत्कालीन विपक्ष नेता अजीत पवार की उपस्थिति में स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष बाबूराव चांदेरे और पूर्व महापौर दत्तात्रय धनकवडे ने मुलशी डैम से सूस, म्हालुंगे सहित पुणे एवं पिंपरी-चिंचवड के पश्चिमी भाग को पानी देने की लिखित मांग रखी थी।






