
Kalicharan Maharaj Statement:बदलापुर यौन उत्पीड़न (सोर्सः सोशल मीडिया)
Nashik Politics: बदलापुर के एक स्कूल में दो मासूम बच्चियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न मामले ने पूरे राज्य को झकझोर दिया था। इस चर्चित मामले के सह-आरोपी तुषार आपटे को भारतीय जनता पार्टी द्वारा कुलगांव-बदलापुर नगर परिषद में स्वीकृत पार्षद नियुक्त किए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है।
शनिवार, 10 जनवरी को नाशिक में शिवसेना उम्मीदवारों के प्रचार के लिए पहुंचे कालीचरण महाराज ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि ऐसे आरोपी को बीच चौराहे पर खड़ा कर कठोरतम सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो कड़ी कार्रवाई अनिवार्य है। इस नियुक्ति पर उन्होंने कड़ा रोष जताते हुए आरोपी के लिए सख्त सजा की मांग की।
चुनाव प्रचार के संदर्भ में उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य ‘धर्म राज्य’ की स्थापना है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि जो हिंदू हितों का आचरण करे, उसे ही मतदान करें। यदि दो विकल्प हों, तो उस उम्मीदवार को चुनें जो अधिक हिंदू आचरण करता हो। उन्होंने चिंता जताई कि हिंदू समाज विभाजित हो रहा है और लोगों को अपने अनुभव के आधार पर धर्म की रक्षा करने वालों को चुनना चाहिए।
ये भी पढ़े: नासिक चुनाव 2026: 11वीं के छात्र का कमाल, AI से तैयार किया मराठी वोटिंग अवेयरनेस सॉन्ग
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदू कई देशों में सुरक्षित नहीं हैं और ऐसी स्थिति भारत में भी उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ‘राजनीति का हिंदूकरण’ आवश्यक है। अंत में, उन्होंने मतदाताओं से जातिवाद, भाषावाद और प्रांतवाद से ऊपर उठकर भारत माता, गोमाता, मठ-मंदिरों और संतों की रक्षा करने वालों के पक्ष में मतदान करने की अपील की और भाजपा व शिवसेना के समर्थन का आह्वान किया।






