
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Ambedindori Gram Panchayat Hindi News: डिंडोरी तहसील के अंबेदिंडोरी के गांववालों ने आरोप लगाया है कि ग्राम सेवक संतोष पिंगले अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और मनमाना काम कर रहे हैं। इस बारे में वह सरकारी नियमों के मुताबिक समय पर ग्राम पंचायत ऑफिस में मौजूद नहीं रहते, बल्कि कभी भी और कहीं भी ग्राम पंचायत ऑफिस आ जाते हैं।
गांववालों ने गांव लेवल पर होने वाले जयंती समारोह में उनके न आने, गांववालों की समस्याओं और गांव में सरकारी कामों में देरी करने जैसी कई शिकायतें भी की हैं। आखिर में ग्राम सेवक पिंगले के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अंबेदिंडोरी ग्राम पंचायत ऑफिस पर ताला लगाने का फैसला किया गया।
इस समय सरपंच मंगेश सरपंच मंगेश कराटे, ग्राम पंचायत सदस्य मोतीराम पिंगल, सागर गायकवाड़, विलास खारडे, सुनील फासले, योगेश डंबले, पंडित वाघ, एकनाथ शिंदे, विलास वाघ, शशिकांत डोलास, सुनील नवत्रे, राजेंद्र वाघ, यादव कोकाटे, प्रकाश वाघ संतोष गावे आदि उपस्थित थे।
इस संबंध में ज्ञात हुआ है कि अंबे डिंडोरी डिंडोरी तालुका का महत्वपूर्ण गांव है और यहां ग्राम सेवक संतोष पिंगले ग्राम पंचायत का कामकाज देख रहे हैं। लेकिन वे ग्राम सेवक पद का दुरुपयोग कर गांव के ग्रामीणों को गुमराह कर रहे हैं और गांव स्तर के काम व समस्याओं को समय पर पूरा करने में देरी कर रहे हैं।
इससे गांव के ग्रामीणों के सरकारी काम रुके हुए हैं। गांव के साथ-साथ ग्राम पंचायत कार्यालय में भी महापुरुष की जयंती नहीं मनाई जाती है। गांव में ग्राम सभा होने के बावजूद ग्राम सभा में देरी से उपस्थित होने जैसी कई शिकायतें सामने आई हैं।
यह मांग जोर पकड़ रही है कि संबंधित अधिकारी इस पर ध्यान दें। आंबेदिंडोरी का मनमाना एडमिनिस्ट्रेशन जब प्रताप पंचायत समिति के दरवाजे पर पहुंचे, तो एक्सटेंशन ऑफिसर साधे ने मामला अपने हाथ में लिया।
इसकी जांच करने के लिए अंबेदिंडोरी आए, ग्राम सेवक की मनमानी सामने आई है और गांव वालों ने इस तरह की नाराजगी जाहिर की है।
इसके बाद ग्राम सेवक संतोष पिंगले ने गांव वालों से माफ़ी मांगी और कहा कि ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी और उसके बाद ग्राम पंचायत ऑफिस का ताला खोला गया।
ग्राम सेवक सतीष पिंगले को कई बार समय घर मौजूद रहने के लिए कहा गया था। साथ ही महापुरुषों और क्रांतिकारियों की जयंती और संविधान दिवस के बारे में बताए जाने के बावजूद वे जयंती पर नहीं आए।
यह भी पढ़ें:-नासिक में होमेथॉन प्रॉपर्टी एक्सपो 2025 के लिए डोंगरे मैदान तैयार, प्लॉट व निवेश के कई विकल्प एक जगह
साथ ही, आज अंबेदिडोरी ग्राम पंचायत की ग्राम सभा हुई। हालांकि इस मीटिंग का समय सुबह 10:30 बजे था, लेकिन गांव वालों ने शिकायत की कि ग्राम सेवक सुबह 11:30 बजे आए। इसलिए सरपंच और सदस्यों ने ग्राम पंचायत ऑफिस में ताला लगा दिया है।
सरपंच अंबेदिडोरी- मंगेश कराटे






