
येरखड़ा में चंद्रशेखर बावनकुले (सौजन्य-नवभारत)
Kamptee News: राज्य के राजस्व मंत्री एवं नागपुर जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, येरखेड़ा गांव के सर्वांगीण विकास और स्थानीय लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए इसे नगर पंचायत का दर्जा दिया गया। विरोधियों ने इसका भी विरोध किया। न्यायालय तक गए ताकि येरखेड़ा ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनने नहीं दिया जाए, लेकिन उनके मंसूबो पर पानी फिर गया।
गांव के विकास में बाधक बनने वालों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आने वाले दिनों में नपं के चुनाव होना है। यह चुनाव येरखेड़ा के विकास की दिशा को तय करने वाला है। आपका एक गलत वोट आने वाले 5 साल खराब कर सकता है। अपना अमूल्य वोट केवल येरखेड़ा के विकास के लिए दें।
रविदास नगर के नागरिकों ने मेरे प्रत्येक चुनाव में लगातार बड़ी संख्या में मतदान कर सहयोग किया है। वोटों का यह कर्ज परिसर के विकास को गति देकर चुकाने का भरसक प्रयास करूंगा। वे येरखेड़ा नगर पंचायत द्वारा रविदास नगर में आयोजित पट्टा वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व महापुरूषों के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक टेकचंद सावरकर, उपविभागीय राजस्व अधिकारी संजय पवार, तहसीलदार गणेश जगदाले, येरखेड़ा नगर पंचायत के प्रशासक अमर हांडा सहित येरखेड़ा के भाजपा पदाधिकारी प्रमुखता से उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें – Alert! चंद्रपुर-मूल मार्ग पर बाघिन का आतंक, बाइक सवार पर किया हमला, मची चीख-पुकार, देखें VIDEO
मंत्री बावनकुले ने आगे उन्होंने कहा कि, न्यू येरखेड़ा की ग्रीन बेल्ट जमीन को यलो बेल्ट (रहवासी) में तब्दील करेंगे। 15 अक्तूबर 2024 से पहले लिए गए प्लॉटों को नियमानुकूल किया जाएगा। जयस्तंभ चौक से रविदास नगर तक के रमानगर उड़ान पुल का 15 करोड़ की निधि से सौंदर्यीकरण, प्रकाश व्यवस्था आदि कार्य जल्द शुरू होने वाले है, इसे मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा रेल लाइन के दोनों ओर के लोगों की आवाजाही के लिए एक फुट ओवर ब्रिज का निर्माण भी जल्द शुरू करेंगे। रविदास नगर के मैदान को बच्चों के खेलने का मैदान बनाया जाएगा।
बावनकुले ने कहा कि, बहनों में संभ्रम फैलाया जा रहा है कि लाड़ली बहन योजना बंद होने वाली है तो यहां उपस्थित सभी बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि लाड़ली बहन योजना बंद नहीं होंगी, जब तक भाजपा की सरकार है यह चलते रहेंगी और इसका विस्तार भी किया जाएगा। कामठी में 250 करोड़ की लागत से शासकीय अस्पताल का निर्माण किया जाएगा।
येरखेड़ा में भी बहुत काम करना है। इसके लिए नगर पंचायत में भाजपा की सत्ता आना जरूरी है। अगर विरोधी चुनकर आएंगे तो सरकारी निधी का बंटाढार होगा और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। पट्टे वितरण कार्यक्रम अंतर्गत 93 लाभार्थियों को पट्टों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।






