
नागपुर में बारिश (फाइल फोटो)
Nagpur Weather: नवंबर माह शुरू हो गया है लेकिन अब तक ठंड नहीं बढ़ी है। मौसम का मिजाज भी बदला हुआ है। रविवार की रात सिटी में बेमौसमी बादल धुआंधार बरसे। इसी के साथ मौसम विभाग की ओर से सिटी में और 2 दिन बारिश होने के संकेत प्राप्त हुए हैं। रविवार की सुबह से ही आसमान में बादलों के झुंड घिरे हुए थे। दोपहर के वक्त कुछ घंटों के लिए धूप निकली।
शाम होने तक दोबारा बादल घिर आए। शाम करीब 7 बजे के बाद तेज हवाओं के साथ बादलों की गर्जना सुनाई दी। इसके पश्चात कई इलाकों में बूंदाबांदी और बौछारें पड़ीं। रात लगभग 8.30 बजे कई इलाकों धुआंदार बारिश हुई। करीब आधा घंटा जोरदार बरसने के बाद बादल थम गए। कुछ देर के बाद दोबारा बारिश शुरू हुई।
अचानक हुई बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दीं। कई जगह जलजमाव हो गया। हालांकि बेमौसम बारिश से दिक्कतें बढ़ीं लेकिन मौसम में ठंडकता आ गई। बारिश और हवाओं के कारण गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। देर रात भी कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के साथ बौछारें पड़ीं।
नवंबर माह शुरू होने के बाद भी तापमान में गिरावट नहीं हो रही है। पारा अब भी 31 डिग्री के पार बना हुआ है। मौसम विभाग ने रविवार को सिटी का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री दर्ज किया जो औसत से 0.4 डिसे कम रहा। शनिवार की तुलना में रविवार को मात्र 0.6 डिग्री की कमी आई। न्यूनतम तापमान 23.8 डिसे रहा। यह औसत से 6.4 डिग्री अधिक रहा। बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 1.8 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें – हरिद्वार के लिए कब मिलेगी सीधी ट्रेन? यात्री केंद्र का आरोप, पुरानी मांगें भूल जाती है नई भारतीय रेलवे
मौसम विभाग ने रविवार को विदर्भ के कुछ जिलों में बारिश दर्ज की। बुलढाना में सर्वाधिक 36.0 मिमी बारिश हुई। भंडारा में 30.1 मिमी बादल बरसे। अकोला में 9.4 मिमी, चंद्रपुर में 5.0 मिमी और ब्रम्हपुरी में 1.0 मिमी बारिश दर्ज की गई।






