नागपुर. वाठोड़ा थाना क्षेत्र में एक अपराधी ने 17 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़खानी की. जबरन उसे भगा ले जाने का प्रयास किया. विरोध करने पर उसने किशोरी के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देने लगा. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर वाठोड़ा निवासी गौरव शेखर उरकुड़े (23) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. कुछ महीने पहले गौरव ने पीड़िता के साथ दोस्ती की. उससे बातचीत करता था.
गौरव आपराधिक प्रवृत्ति का होने के कारण पीड़िता ने उससे दूरी बना ली. बातचीत भी बंद कर दी. इसके बाद भी गौरव उसे फोन और मैसेज करके परेशान करता था लेकिन पीड़िता उसे टाल रही थी. मंगलवार की सुबह पीड़िता किसी काम से जा रही थी. दिघोरी के रामकृष्णनगर इलाके में गौरव ने उसका रास्ता रोका. हाथ पकड़कर आपत्तिजनक हरकत की. उसे अपने साथ भाग चलने को कहा.
पीड़िता ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया. गौरव भड़क गया और गालीगलौज करने लगा. उसने किशोरी के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देने लगा. किसी तरह मिन्नतें करने के बाद किशोरी उसके चंगुल से छूटी और घर जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजन उसे वाठोड़ा थाने ले गए. पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गौरव को गिरफ्तार कर लिया.