भारतीय रेलवे (फाइल फोटो)
SECR Nagpur News: त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के अवसर पर 12,000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इनमें से 39 ट्रेनें दक्षिण पूर्व मध्य रेल जोन के नागपुर, रायपुर और बिलासपुर मंडलों से परिचालित की जाएंगी। जिन ट्रेनों के संचालन की योजना बन चुकी है उनका नोटिफिकेशन भी जारी किया जाना प्रारंभ हो चुका है।
योजना के अनुसार 21 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक कुल 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इनके माध्यम से कुल 2024 अतिरिक्त फेरे सुनिश्चित किए जाएंगे। एसईसीआर के तहत इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन मुख्यतः पटना, शालीमार, निजामुद्दीन, सुल्तानपुर सहित अनेक रेल रूटों पर होगा।
आज हुई कैबिनेट बैठक में नागपुर मेट्रो फेज-2 के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ। बैठक में नागपुर मेट्रो फेज-2 के लिए 3,585 करोड़ रुपये के ऋण को स्वीकृत कर लिया गया है। इससे दूसरे चरण के कार्य की गति को बढ़ाने में आसानी होगी। कार्य अब बिना ब्रेक के आगे बढ़ सकेगा।
इसके लिए लिया जाने वाला ऋण की जिम्मेदारी लेने और आवश्यक समझौते करने के लिए हुई बैठक में मंजूरी दी गई।
ये परियोजनाएं स्वीकृत सीमा के भीतर द्विपक्षीय, बहुपक्षीय वित्तीय संस्थानों या अन्य संस्थानों के माध्यम से कम ब्याज दर पर ऋण प्राप्त कर सकेंगी। उन्हें इस ऋण का मूलधन, ब्याज और अन्य शुल्क चुकाना होगा। इस ऋण के संबंध में यदि आवश्यक हो तो सरकारी गारंटी प्रदान करने के लिए बुधवार को हुई बैठक में मंजूरी दी गई।
यह भी पढ़ें – Duleep Trophy: विदर्भ के 5 सितारे चमकने को तैयार, आज से सेमी फाइनल की शुरुआत
मेट्रो फेज-2 के तहत लगभग 50 किलोमीटर रूट का विस्तार हो रहा है। बूटीबोरी, हिंगना, कन्हान और ट्रांसपोर्टनगर तक इसका विस्तार होना तय है। इन मार्गों पर कुल 34 स्टेशनों का भी निर्माण होना है। यह पूरा प्रोजेक्ट लगभग 6,800 करोड़ रुपये का है। ऋण स्वीकृति होने के बाद कार्य में और तेजी आने की उम्मीद की जा रही है।