शालार्थ आईडी घोटाला (फाइल फोटो)
Shalarth ID Scam: बोगस शालार्थ आईडी और शिक्षकों की नियुक्ति के प्रकरण में गुरुवार को एसआईटी ने मुख्य आरोपी नीलेश वाघमारे को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि वाघमारे ने 100 से ज्यादा बोगस आईडी बनाई हैं और उसने पुलिस को बयान दिया कि ये सब अधिकारियों के कहने पर किया गया। इससे शिक्षा विभाग के अधिकारियों की परेशानी और बढ़ सकती है।
एसआईटी ने शनिवार को वाघमारे के घर और कार्यालय की तलाशी ली। प्रकरण से जुड़े दस्तावेज और उसका लैपटॉप व कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क पुलिस ने जब्त की है। वाघमारे की गिरफ्तारी से विभाग के कई अधिकारियों की नींद उड़ गई है। जांच में पता चला कि शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के बाद कार्यालय द्वारा शालार्थ आईडी के लिए कर्मचारी का नाम, जन्म तारीख, वर्ग, संवर्ग, पद की जानकारी भरकर ड्राफ्ट स्कूल की लॉगइन आईडी पर भेजा जाता है।
वह ड्राफ्ट पूरी तरह से भरकर वेतन और भविष्य निर्वाह निधि अधीक्षक को भेजा जाता है लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं किया गया। सीधे ऑनलाइन ड्राफ्ट के जरिए वेतन जारी किया गया। कोई भी आदेश न होते हुए भी आईडी और पासवर्ड का दुरुपयोग करके शिक्षकों की नियुक्तियां की गईं। ऑनलाइन ड्राफ्ट के जरिए ही वेतन जारी किया जा रहा था।
इस प्रकरण में एसआईटी 3 शिक्षा उपसंचालकों, 3 शिक्षाधिकारियों, 4 लिपिकों, 2 मुख्याध्यापकों और 2 शाला संचालकों को गिरफ्तार कर चुकी है। इन अधिकारियों ने स्कूल द्वारा भेजे जाने वाले बोगस प्रस्तावों को अधिकृत बताकर आईडी जारी कर वेतन विभाग को भेजा। वाघमारे के हाथों 100 से 125 आईडी जारी किए जाने की जानकारी सामने आई है लेकिन उसका कहना है कि एक भी काम अधिकारियों के निर्देशों के बगैर नहीं किया गया। अब इस मामले में शाला संचालकों की परेशानी बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें – अब आरक्षण की चोरी! 174 आरक्षित इंजीनियरिंग सीटों की लूट, नागपुर-पुणे-मुंबई के ये कॉलेज लगा रहे चूना
नागपुर में वाहन पार्क करने को लेकर हुए विवाद में 2 युवकों ने पड़ोसियों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया। जख्मियों में दवलामेटी निवासी राजेश उमराव नारनवरे (50) और ईश्वर नारनवरे का समावेश है। पुलिस ने राजेश की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। आरोपी पड़ोसी शुभम गजभिए (25) और पवन गजभिए (19) बताए गए।
गजभिए और नारनवरे पड़ोसी हैं। शुक्रवार को घर के सामने गाड़ी पार्क करने को लेकर ईश्वर का गजभिए बंधुओं से विवाद हो गया। राजेश भी बीचबचाव करने गए। इस बीच गजभिए बंधुओं ने लाठी से दोनों पर हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है।