सफाई कर्मचारी ने की आत्महत्या (AI Generated Photo)
Case filed against 2 Supervisors of Municipal Corporation: नागपुर महानगरपालिका के सफाई कर्मचारी की आत्महत्या के मामले में जरीपटका पुलिस ने उसके 2 सुपरवाइजरों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। आरोपियों में विनायकनगर, खैरी निवासी योगेश रमेश हाथीपछेल (42) और सुयोगनगर, जरीपटका निवासी गुड्डू विठोबा राऊत (50) का समावेश है।
ज्ञात हो कि विगत 6 अगस्त को जागृतनगर, तथागत चौक निवासी राजू दुधीराम उपाध्ये (58) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। राजू मनपा में बतौर सफाई कर्मचारी काम करते थे। विगत 3 अगस्त को सफाई का काम करते समय राजू के पैर पर गटर का ढक्कन गिर गया और वो बुरी तरह जख्मी हो गए। उनका उपचार भी जारी था।
राजू ने छुट्टी के लिए सुपरवाइजरों को आवदेन दिया था। दोनों ने उनकी छुट्टी नामंजूर कर दी बल्कि उन पर काम का अतिरिक्त बोझ डाल दिया। इस वजह से राजू परेशान थे। उन्होंने तनाव में आकर अपने घर में फांसी लगा ली। एक सुसाइड नोट भी लिखा था जिसमें उपरोक्त दोनों सुपरवाइजरों द्वारा प्रताड़ित किए जाने का उल्लेख किया था।
यह सुसाइड नोट मिलने के बाद परिजनों में रोष फैल गया। सफाई कर्मचारियों समेत सुदर्शन समाज के प्रतिनिधियों ने थाने में ठिया आंदोलन किया। पुलिस ने पहले आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया था। जांच के बाद राजू के बेटे सौरभ की शिकायत पर योगेश हाथीपछेल और गुड्डू राऊत के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें – ‘नागपुर ज्यादा दूर नहीं..’, कांग्रेस नेता को जान से मारने की मिली धमकी, 50 लाख रुपये की मांगी फिरौती
नागपुर में कंपनी की मशीन लेकर मुंबई जा रहे कर्मचारी को बस के इंतजार में झपकी लग गई और अज्ञात आरोपी ने 12.31 लाख रुपये की मशीन चोरी कर ली। यह घटना वाड़ी थानांतर्गत अमरावती रोड के शिव मंदिर के पास स्थित बस स्टॉप पर हुई। पुलिस ने जोग लेआउट निवासी नितिन पोटदुखे (56) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। नितिन स्ट्रकवेल डिजाइन एंड कंसल्टेंट कंपनी में काम करते हैं जिसका मुख्यालय मुंबई में है।
नागपुर से सॉफ्टवेयर सहित पाइल टेस्टर मशीन मुंबई ले जाने के लिए रविकुमार ढगे नामक कंपनी का कर्मचारी नागपुर आया था। बस स्टाप पर बस का इंतजार करते समय रविकुमार को नींद लग गई और अज्ञात आरोपी ने मशीन चोरी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।