
पुलिस और लापता बच्चे मौसी के साथ विधायक आशीष देशमुख, इनसेट- मां के साथ भावेश (फोटो नवभारत)
Missing Child Bhavesh Found Khatu Shyam: नागपुर जिले के सावनेर के वार्ड क्रमांक 6 स्थित यशवंत बाबा झोपड़पट्टी के 13 वर्षीय स्कूली छात्र भावेश विनोद खोड़नकर के लापता होने से क्षेत्र में चिंता और तनाव का माहौल बना हुआ था। बताया जाता है कि 21 नवंबर को भावेश रोज की तरह स्कूल के लिए घर से निकला, परंतु देर शाम तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की।
स्कूल और आसपास के क्षेत्रों में तलाश के बावजूद उसका कोई पता न चलने पर परिवार द्वारा सावनेर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई। परंतु, उसकी किसी भी तरह की सूचना न मिलने से परिवार पूरी तरह निराश हो गया।
यह भी पढ़े:-सेलू-काटे में हुआ भीषण हादसा, पति-पत्नी और बेटे की मौत, दूसरा बेटा गंभीर घायल
सोमवार को भावेश की मौसी रोते-बिलखते हुए क्षेत्र के विधायक आशीष देशमुख के पास पहुंची और मदद की गुहार लगाई। संयोगवश उस समय विधायक कार्यालय से बाहर निकल रहे थे, तो सामने भावेश की मां रोते बिलखते नजर आयी। देशमुख को देखते ही परिजन और भी व्याकुल हो उठे।
मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को विधायक देशमुख ने भावेश की मौसी के साथ नागपुर पुलिस के सहायक अधीक्षक मस्के से विशेष बैठक की। बैठक में उन्होंने घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय से भी सीधे संपर्क साधकर इस प्रकरण को प्राथमिकता पर लेने का अनुरोध किया।
प्रशासनिक समन्वय, सतत प्रयास और पुलिस की सक्रियता के चलते खोज अभियान तेजी से आगे बढ़ा। जांच के दौरान पुलिस को भावेश की लोकेशन राजस्थान के खाटू श्याम क्षेत्र की ओर बढ़ने का सुराग मिला। हर स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की गई, जिसके आधार पर अंततः भावेश को खाटू श्याम मंदिर में सुरक्षित पाए जाने की जानकारी प्राप्त हुई। यह खबर मिलते ही भावेश के परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई और पूरे नगर में राहत का माहौल बन गया। परिवार तथा नगरवासियों ने विधायक देशमुख, पुलिस विभाग, समाजसेवी हितेश बंसोड तथा सावनेर पुलिस स्टेशन के कर्मी रोशन काले और अशोक निस्ताने के प्रयासों की सराहना की। जिन्होंने भावेश को खोज निकालने में काफी मेहनत की।






