परिवार से मिले विधायक आशीष देशमुख (सौजन्य-नवभारत)
Khursapar Road Accident: नागपुर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर 15 अक्टूबर को हुए भीषण सड़क हादसे में खुर्सापार गांव के तीन निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई थी। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही विधायक आशीष देशमुख ने खुर्सापार पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और शोकसंवेदना व्यक्त की।
साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों को सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया। यह दुर्घटना नागपुर-बैतूल राष्ट्रीय महामार्ग पर वडचिचोली-हिवरा मोड़ के पास हुई थी, जहां ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर में विवेक कुबड़े (36), संदीप पटे (35) और अशोक काले (65) ये तीनों खुर्सापार गांव के निवासी की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।
मृतक खेत के लिए आवश्यक सामान लेकर गांव लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। दिवाली से पहले हुई इस दुर्घटना ने तीनों परिवारों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा। पूरे खुर्सापार गांव में शोक की लहर है। इस शोकाकुल वातावरण में विधायक देशमुख ने व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक परिवार से भेंट की, उन्हें सांत्वना दी और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा कि, सरकारी सहायता के साथ-साथ यदि अन्य किसी प्रकार की मदद की आवश्यकता पड़ी, तो वह तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर भाजपा राज्य परिषद सदस्य डॉ. राजीव पोतदार और भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर कुंभारे भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें – ‘मैं भुजबल के पैर पड़ने को तैयार’, ये क्या बोल गए वडेट्टीवार, बोले- फडणवीस हीरो लगते है तो…
वानाडोंगरी गांव के पीछे एक झाड़ी में गिरे हुए बिजली के तार को छूने से कचरा बीनने वाले एक अज्ञात युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा 18 अक्टूबर की दोपहर करीब 2 बजे हुआ। मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। उसके पास प्लास्टिक की थैली मिली, जिसमें कुछ वायर और प्लास्टिक का कचरा भरा हुआ था।
इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह युवक कचरा इकट्ठा करने के लिए उस इलाके में आया था। उस स्थान पर झाड़ियां और घास मौजूद थीं, जिनमें बिजली का एक तार टूटकर गिरा हुआ था। पुलिस के अनुसार, युवक ने संभवतः उस तार को हटाने की कोशिश की, तभी उसे जोरदार करंट लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के दौरान गांव के कुछ घरों की बिजली धीमी हो गई थी, जिसकी जानकारी मिलने पर विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
वहां उन्होंने सबसे पहले टूटे हुए तार को देखा, फिर युवक को तार पकड़े हुए मृत पाया। विद्युत विभाग के उपकार्यकारी अभियंता भूपेंद्र रंदई ने बताया कि जो तार टूटा था वह ‘न्यूटरल’ था, यानी उसमें करंट नहीं था। संभवतः युवक ने जब उस तार को हिलाया, तब उसका संपर्क विद्युत प्रवाही तार से हो गया, जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई। MIDC थाने के थानेदार गोकुल महाजन ने बताया कि घटना की आकस्मिक मृत्यु के रूप में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं।