नागपुर. नागपुर विवि द्वारा इन दिनों शीत सत्र परीक्षाएं ली जा रही हैं. पहले चरण में एक्स-स्टूडेंट्स की परीक्षा चल रही है. यह चरण 20 नवंबर तक चलेगा. इसके बाद दूसरे चरण की शुरुआत होगी. इस चरण में नियमित पाठ्यक्रम वाले छात्रों की परीक्षा ली जाएगी. इनमें इंजीनियरिंग के पांचवे और सातवें सेमेस्टर का समावेश होगा. साथ ही पारंपरिक पाठ्यक्रम की 5वें सेमेस्टर की परीक्षा ली जाएगी. दूसरा चरण करीब 3 सप्ताह तक चलेगा. विवि ने परीक्षा की जिम्मेदारी कॉलेजों को भी सौंपी है.
सम सत्र की परीक्षा विवि और विषम सत्र की परीक्षा कॉलेज स्तर पर ली जा रही है. परीक्षा विभाग के संचालक प्रा. प्रफुल साबले ने बताया कि शीत सत्र की परीक्षाएं योग्य तरीके से चल रही हैं. इन दिनों कॉलेजों में दिवाली की छुट्टी लगी है. 30 नवंबर तक अध्यापन कार्य बंद है. इस बीच अधिकांश परीक्षाएं हो जाएगी. परीक्षा के साथ ही परिणाम का कार्य भी तेज गति से चल रहा है. इस बार परिणाम समय पर घोषित होने से ग्रीष्म सत्र की परीक्षाओं के नियोजन में दिक्कतें नहीं आएगी. परीक्षा और परिणाम के बीच पर्याप्त नियोजन का ही परिणाम है कि छात्रों की शिकायतें कम हुई है.
कुछ कॉलेजों के रीवैल के परिणाम अटके होने पर परीक्षा विभाग की ओर से बताया कि कुछ कॉलेजों ने रीवैल के लिए छात्रों से आवेदन तो भराया लेकिन विवि में भेजा ही नहीं. इसकी वजह से छात्र रीवैल की प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सके. इसमें विवि का कोई दोष नहीं है. यह कॉलेजों की गड़बड़ी की वजह से हुआ है. इन कॉलेजों की शिकायतें मिली हैं. जल्द ही कॉलेजों से जवाब भी मांगा जाएगा.