घायल छात्रा (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur District News: नागपुर जिले के कामठी संभाग में शहर के न्यू कामठी क्षेत्र स्थित फार्मेसी कॉलेज के छात्रावास की पहली मंजिल से शुक्रवार को दोपहर 2 बजे के लगभग एक छात्रा गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती का नागपुर के निजी अस्पताल में आईसीयू कक्ष में इलाज चल रहा है।
न्यू कामठी थाने से मिली जानकारीनुसार घायल छात्रा का नाम विशाखा चंदाने (23), नादगांव खंडेश्वर, जिला अमरावती की निवासी बताया जाता है। विशाखा न्यू कामठी क्षेत्र स्थित फार्मेसी कॉलेज की छात्रा है तथा एम। फार्मा के अंतिम वर्ष में अध्यनरत है और कॉलेज परिसर में संस्थान के छात्रावास में रह रही है।
शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे जब बरामदे में कोई नहीं था, वह अचानक नीचे गिर पड़ी और उसके सिर में गंभीर चोट आई तथा हाथ भी मूड़ गया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे पहले कामठी शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने बताया कि सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी हालत नाजुक है, इसलिए उसे इलाज के लिए नागपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें – कांग्रेस को नहीं रहा अपने नेताओं पर भरोसा, फील्डिंग की टाइट, अब उम्मीदवारों को देना होगा शपथ पत्र
जहां उसका उपचार चल रहा है। न्यू कामठी पुलिस थाने को घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश आंधले ने निजी अस्पताल का दौरा किया और छात्रावास घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए है।