नितिन राउत (फाइल फोटो)
नागपुर. स्मार्ट सिटी अभियान के तहत किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया है. इस प्रकल्प को लेकर किसानों का भरोसा हासिल करें और उनकी मुआवजा से जुड़ी शंकाओं का समाधान करें. यह निर्देश पालक मंत्री नितिन राऊत ने अधिकारियों को दिए. वे सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय के छत्रपति भवन में किसानों और अधिकारियों की विशेष बैठक में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी अभियान में जमीनों के मुआवजे में बदलाव करने को लेकर किसानों के मन में कई तरह की शंकाएं हैं जिनका समाधान करना जरूरी है. मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने कहा कि वे सबके लिए आसानी से सुलभ हैं. स्मार्ट सिटी से जुड़ीं सभी समस्याओं का समाधान अगली बैठक में किया जाएगा.
बैठक में जिलाधिकारी आर. विमला, मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी., स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वरी एस. सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.