
24 नवंबर से शुरू होगा पुराना भंडारा रोड मुआवजा वितरण (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur Road Widening Project: मेयो हॉस्पिटल चौक से सुनील होटल चौक तक 3 किमी लंबे पुराने भंडारा रोड के चौड़ाईकरण व सीमेन्टीकरण का कार्य अब अंतिम चरण में है। इस प्रोजेक्ट में प्रभावित प्रॉपर्टी मालिकों को संपादित हिस्से के मुआवजे का वितरण 24 नवंबर से शुरू किया जाएगा।
उपविभागीय अधिकारी एवं भू-संपादन अधिकारी सुरेश बगले ने सभी संबंधितों से निर्धारित शेड्यूल के अनुसार 24 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच कार्यालय में उपस्थित होकर मुआवजा प्राप्त करने की प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है। कुल 523 निजी प्रॉपर्टियों के हिस्सों का अधिग्रहण किया जा रहा है, जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा संपूर्ण राशि प्रशासन को उपलब्ध कराई जा चुकी है।
इस रोड के शीघ्र निर्माण के लिए मध्य नागपुर विकास आघाड़ी के भूषण दड़वे ने हाई कोर्ट तक पैरवी की थी। दड़वे ने सभी प्रभावितों से आग्रह किया है कि प्रशासन द्वारा मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि पर कार्यालय पहुंचकर मुआवजा प्राप्त करें, ताकि अधिग्रहित हिस्सों को तोड़ने तथा सड़क निर्माण का कार्य बिना विलंब के शुरू हो सके।
ये भी पढे़: आंध्र प्रदेश के सत्य साईं बाबा शताब्दी समारोह में शामिल हुए महाराष्ट्र के CM फडणवीस, बोले- सच एक है
प्रभावित नागरिकों से अनुरोध है कि इन दस्तावेजों के साथ उपविभागीय अधिकारी कार्यालय, पुराना एसपी कार्यालय, सिविल लाइन्स में उपस्थित रहें।






