पुलिस की छापेमारी (सौजन्य-नवभारत)
Ramtek Raid: नागपुर ग्रामीण पुलिस ने मौदा थाना क्षेत्र के रामटेक रोड स्थित माधव नगरी लेआउट के पीछे महामाया एग्रो (डोना कंपनी) में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को की गई। उनके आदेश पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष गायकवाड़ व सावनेर पुलिस टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारा।
मौके से आरोपी वडोदा, तहसील कामठी निवासी मिलिंद चंदुजी ठाकरे (34) पकड़ा गया। उसके पास पटाखा निर्माण का कोई वैध लाइसेंस नहीं था। जांच में सामने आया कि फैक्ट्री का संचालन महामाया एग्रो कंपनी के मालिक व नागपुर निवासी कैलाश गुलाबचंद अग्रवाल के कहने पर किया जा रहा था। फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश निवासी ठेकेदार दीपक कुमार ने कामगारों को नियुक्त कर पटाखा निर्माण का कार्य कराया था जबकि मिलिंद ठाकरे को सुपरवाइजर के रूप में नियुक्त किया गया था।
पुलिस ने घटनास्थल से पटाखे बनाने की मशीन, पॉप-अप कच्चे पटाखे, पॉप-अप पटाखे तैयार करने के लिए इस्तेमाल होने वाला कागज, प्लास्टिक, पॉप-अप एग बर्ड पटाखे, पटाखे भरने के लिए छोटे-बड़े बॉक्स, टॉप टाइगर सुतली बम, पटाखे बनाने में उपयोग की जाने वाली रेत, रसायन, 2 एंड्रॉइड मोबाइल फोन, कार क्रमांक यूपी 83/ बीके 5241 और ट्रक क्रमांक सीजी 04/ एमके 039, इस प्रकार कुल 1,07,16,750 रुपये का माल जब्त किया।
यह भी पढ़ें – एनसीपी का चिंतन, भाजपा को चुनौती, गडकरी-फडणवीस का प्रभाव, फिर भी दबाव, बदलेंगे समीकरण?
तीनों आरोपियों पर विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 9 (ब), विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 5 व 6 समेत भादंवि की धारा 125, 270, 287, 288, 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने अग्रवाल और ठाकरे को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 22 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।