अमरावती के व्यापारी के अपहरण की साजिश नाकाम। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: आम लोगो की शिकायत रहती है कि पुलिस अपराध घटित होने के बाद आती है लेकिन ताजा मामले में नागपुर पुलिस ने अपनी तत्परता से एक बड़े अपराध को होने से रोक लिया। राज्य की उपराजधानी नागपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अमरावती के व्यापारी महावीर कोठारी के अपहरण की साजिश को पुलिस ने अपनी सतर्कता से नाकाम कर दिया। यह घटना रामदासपेठ स्थित जैन मंदिर के पीछे के इलाके में घटी।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, व्यापारी महावीर कोठारी ने आरोपी सलमान खान से 1 लाख रुपये का कर्ज लिया था, और इसी लेन-देन को लेकर अपहरण की साजिश रची गई थी। इस षड्यंत्र में सलमान खान और अझर पठान शामिल थे।
घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी राहुल मदने ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक टीम को सक्रिय किया। पुलिस की तत्परता के चलते वाड़ी क्षेत्र से सलमान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन अझर पठान और उसकी महिला साथी पिंकी फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। सूत्रों के अनुसार, महावीर कोठारी ने अमरावती में कई लोगों से पैसे उधार लिए थे, जिससे यह मामला और भी जटिल होता जा रहा है। सीताबर्डी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और तकनीकी सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
पुलिस ने अपहरण की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में जांच जारी है। पुलिस का मानना है कि यदि समय रहते कार्रवाई न होती, तो यह मामला हत्या तक पहुंच सकता था। फिलहाल अझर पठान और पिंकी की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही इस प्रकरण में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।