नागपुर. मनपा के जलप्रदाय विभाग पर जुनी मंगलवारी, तेलीपुरा नाकाड़े मोहल्ला निवासी रवि आनंदराव कलंबे ने गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि उन्होंने पीने के पानी के लिए नल कनेक्शन वर्ष 2018 में मनपा द्वारा चलाए गए घर-घर मीटर अभियान के तहत सभी लीगल दस्तावेज जमाकर के लिया. संबंधित विभाग के कर्मचारी मीटर की रीडिंग नियमित तौर पर हर महीने लेकर जाते हैं लेकिन इन चार सालों में अभी तक उन्हें एक भी बिल नहीं दिया गया.
बीते वर्ष 5 नवम्बर 2021 को मनपा जल प्रदाय विभाग के कर्मचारियों ने घर आकर बिना बिल दिखाए पुराने मीटर डिस्कनेक्शन चार्ज के 10 हजार 85 रुपये तुरंत भरने की बात कही. साथ ही पेमेंट न भरने पर नल कनेक्शन काटने के संकेत दिए. इस दौरान पीड़ित द्वारा बताया गया कि उसने यह मकान 2009 में खरीदा है. साथ ही नल कनेक्शन 2018 में लिया है. इसके बाद भी उनकी बात को अनसुना कर नल का कनेक्शन काट दिया गया.
जब इस मामले की शिकायत जल प्रदाय विभाग के अधिकारी प्रकाश निर्वाण से की गई तो उन्होंने बिल की राशि बढ़ाकर 27, 570 बताई. इसके बाद पीड़ित को 18 जनवरी 2022 तक बिल जमा करने की शर्त पर दोबारा नल कनेक्शन जोड़ दिया गया. पीड़ित का कहना है कि जब से उसने नल कनेक्शन लिया है, तब से वह सिर्फ चार साल का पानी का बिल किस्तों में भर सकता है. पुराने बिल के बारे में उसको कोई जानकारी नहीं है. आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह बिल भरने में असमर्थ है.