
अमित शाह (सोर्स- सोशल मीडिया)
Amit Shah in Kerala: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को केरल के पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य केरल को ‘देश विरोधी ताकतों’ से बचाना और राज्य का चौतरफा विकास सुनिश्चित करना है। अब ऐसा माना जा रहा है कि उनके इस बयान पर बवाल मचना तय है।
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में बोलते हुए शाह ने कहा कि उन्होंने तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी की सफलता के बाद धन्यवाद देने के लिए पद्मनाभस्वामी मंदिर का दौरा किया। शाह ने कहा कि उन्होंने खुद से यह एक वादा किया था कि अगर पार्टी अच्छा प्रदर्शन करती है तो वह पद्मनाभस्वामी के दर्शन करेंगे।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश भर के बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से नए चुने गए स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों को बधाई दी। साथ ही इस नतीजे को राज्य में पार्टी के बड़े राजनीतिक लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि हम 20 फीसदी तक पहुंच गए हैं। अब 20 से 40 पहुंचने में ज्यादा देर नहीं है।
शाह ने कहा कि बीजेपी का अंतिम लक्ष्य केरल को देश विरोधी ताकतों से बचाना है। उन्होंने कहा यह मकसद राज्य में सरकार और बीजेपी का मुख्यमंत्री बनने से पूरा होगा। शाह ने यह भी कहा कि इससे पूर्ण विकास का रास्ता साफ होगा।
गृह मंत्री ने कहा कि बीजेपी केरल की लंबे समय से चली आ रही मान्यताओं और परंपराओं की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है, साथ ही सुरक्षा और प्रगति भी सुनिश्चित करेगी। उन्होंने दावा किया कि राज्य के लोगों को अब विश्वास है कि ये लक्ष्य केवल बीजेपी और पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए ही हासिल कर सकता है।
अमित शाह ने कहा कि ‘विकसित भारत’ का रास्ता ‘विकसित केरल’ से होकर गुजरता है। उन्होंने LDF और UDF पर आपसी समझ और भ्रष्टाचार के कारण ठहराव लाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बारी-बारी से आने वाली सरकारों ने एक-दूसरे की गलतियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, जिससे राज्य का भविष्य खराब हुआ।
यह भी पढे़ं: ‘औरंगजेब ने सोमनाथ मंदिर को मस्जिद बनाने की कोशिश की’, स्वाभिमान पर्व में बोले पीएम मोदी
अपने संबोधन के अंत में गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के लोगों से कहा कि विकास, सुरक्षा और आस्था की रक्षा LDF या UDF के माध्यम से हासिल नहीं की जा सकती। उन्होंने दावा किया कि केवल बीजेपी ही राज्य के भविष्य के लिए एक स्पष्ट और निर्णायक विकल्प है।






