नागपुर न्यूज
Nagpur News: नागपुर में पोला को ध्यान में रखते हुए सीपी रविंद्रकुमार सिंगल और ज्वाइंट सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने शुक्रवार की रात महकमे को ऑपरेशन ऑलआउट चलाने के निर्देश दिए थे। क्राइम ब्रांच सहित सभी थानों के दलों ने संयुक्त रूप से अपराधियों की धरपकड़ मुहिम चलाई तो असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया। 7 तड़ीपार अपराधियों को दबोचा गया।
इसके अलावा 69 अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई की गई। वहीं 61 हिस्ट्री शीटरों पर प्रतिबंधक कार्रवाई भी की गई। रात 11 से 2 बजे तक चले इस अभियान में 375 अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी गई। पोला पर ड्राई डे होने के कारण अवैध शराब विक्रेता अधिक सक्रिय होते हैं। इसके अलावा अपराधियों द्वारा खून-खराबा भी किया जाता है। इसीलिए तान्हा पोला के पहले ही पुलिस ने अपना धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया।
नशीले पदार्थ बेचने वाले 2 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। तलाशी के दौरान 12 अपराधी हथियारों के साथ दबोचे गए। बीएनएस की धारा 170 के तहत 55 और धारा 129 के तहत 6 अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधक कार्रवाई की गई। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले भी पुलिस के हाथ लग गए। महाराष्ट्र पुलिस एक्ट की धारा 122 के तहत 16 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। धारा 142 के तहत 7 अपराधी धरे गए।
पोला के दौरान शहर में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जाता है। अलग-अलग 15 स्थानों पर छापेमारी करके जुआरियों को पकड़ा गया। इस दौरान फरार आरोपियों, एमपीडीए से छूटे अपराधी, हिस्ट्रीशीटर, वाहन चोरी और सेंधमारी की वारदातों को अंजाम देने वाले 658 अपराधियों के घरों पर दबिश दी गई।
यह भी पढ़ें – IndiGo: 3 सितंबर से नागपुर-मुंबई के लिए शुरू होगी नई उड़ान, त्योहारों में बढ़ाई फ्लाइट्स की संख्या
375 अपराधी अपने घर में मिले। सभी से उनकी गतिविधियों की जानकारी लेकर रिकॉर्ड तैयार किया गया। पुलिस द्वारा पोला के पहले ही युद्धस्तर पर अभियान चलाने से अपराधियों में खौफ पैदा हुआ। यही कारण है कि पोला पर कोई भी बड़ी अप्रिय घटना सामने नहीं आई।