वनामति में नितिन गडकरी (सौजन्य-नवभारत)
Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राज्य का आदिवासी बहुल व पिछड़ा कहलाने वाला गड़चिरोली जिला एक समय राज्य में सबसे अधिक जीएसटी देने वाला जिला बनेगा। वहां अब स्कूल-कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज आ रहे हैं। परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वे वनामति सभागृह में सार्थक फाउंडेशन द्वारा आयोजित सत्कार समारोह में बोल रहे थे।
गडकरी ने कहा कि दुर्गम जंगलों में रहने वाले आदिवासियों के स्वास्थ्य के लिए डॉ. आमटे, डॉ. बंग वहां काम कर रहे हैं। उनके साथ गोगुलवार व देशमुख ने भी उल्लेखनीय कार्य किया। समाज में अच्छा कार्य करने वालों की हमें भी मदद करनी चाहिए।
नितिन गडकरी ने चुटकी लेते हुए कहा कि राजनीति में तो थोड़ा भी कार्य किया तो बड़े-बड़े होर्डिंग लगा देते हैं। नेताओं की आदत होती है, वे लोगों का चेहरा देखकर बात करते हैं। समाज में अच्छा कार्य करने वालों का सम्मान इसलिए किया जाना चाहिए ताकि उनके कार्य से समाज प्रेरित हो। यह हमारी जिम्मेदारी है।
लोकमान्य तिलक ने कहा था कि कौन कितना जीता है इसका नहीं बल्कि उसने समाज के लिए क्या किया यह महत्वपूर्ण है। नेताओं को भी ऐसा कार्य करके दिखाना चाहिए कि समाज खुद उसकी ओर देखे। कोई प्रचार करेगा, तारीफ करेगा, पुरस्कार देगा इसलिए समाजसेवक कार्य नहीं करते वे अपना जीवन अपने कार्यों से सार्थक कर लेते हैं। हमें अच्छा कार्य करने वालों के सपोर्ट में आना चाहिए।
यह भी पढ़ें – हनुमान पथ से जुड़ेगा सावनेर-सिवनी फोरलेन, नितिन गडकरी ने किया ऐलान, जामसांवली पहुंचना होगा आसान
समारोह में शतरंज महिला विश्व चैम्पियन दिव्या देशमुख, आदिवासियों के जीवन में बदलाव के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले डॉ. सतीश गोगुलवार, डॉ. शुभदा देशमुख और पत्रकार बालासाहब कुलकर्णी का सत्कार किया गया।