फायरिंग से पहले हुई ‘रेकी’ । (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: मंगलवार देर रात रामनगर में रंजिश के चलते युवा कैफे संचालक अविनाश भुसारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जब अविनाश अपने दोस्त के साथ आइस गोला खा रहा था, तभी रंजिश के चलते 2 बाइक पर आए 4 बदमाशों ने ताबड़तोड़ 6 राउंड फायरिंग कर अविनाश को मौत के घाट उतार दिया। अंबाझरी पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं और पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चला रही है। गिरफ्तार आरोपी का नाम आकाश उर्फ शशिकांत शेंद्रे (30, काचीपुरा) है। बुधवार को उसे अदालत में पेश किया गया और अदालत ने उसे 21 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आपराधिक जगत में चर्चा है कि गिरोह के सदस्यों ने 8 दिन पहले कैफे पार्लर संचालक अविनाश भुसारी को गोली मारने से पहले रेकी की थी। गिरफ्तार आरोपी आकाश शादीशुदा है और बैनर लगाने का काम करता है। वह हत्यारों के गिरोह के कुछ सदस्यों का सहपाठी था। वयस्क होने के बाद वह गिरोह में सक्रिय हो गया। उनके पिता बीएसएनएल से सेवानिवृत्त हैं। परिवार का गुजारा उन्हें मिलने वाली पेंशन से होता है।
बताया जा रहा है कि हुक्का पार्लर को लेकर गैंगवार चल रहा है। वहीं इस घटना का कनेक्शन खापरखेड़ा में हुई हत्या से जोड़ा जा रहा है। खापरखेड़ा में हुई हत्या में अविनाश का चचेरा भाई शामिल था। वह फिलहाल जेल में है। अविनाश अपने भाई की मदद करता है, इससे दूसरे गिरोह ने उसका गेम करने की योजना बनाई। दिलचस्प बात यह है कि आधी रात को एक नहीं, बल्कि दो हत्याएं होने वाली थीं। हालांकि, शेखू गिरोह का एक युवक उस दौरान अविनाश के साथ वहां मौजूद नहीं था। पुलिस हलकों में यह भी चर्चा है कि इसी वजह से वह बच गया।
अपराध जगत से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
हालांकि, हत्यारों को अविनाश को खुले और मौके पर मिलने से उसका गेम हो गया। अविनाश का रामनगर चौक में सोशा नाम से कैफे पार्लर है। मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे आकाश शेंद्रे समेत गिरोह के करीब 11 आरोपी अविनाश की हत्या करने के लिए निकल पड़े। तभी अविनाश पास के निम्बस कैफे के मैनेजर आदित्य के साथ आइस डिश खा रहा था। इसी दौरान 2 आरोपी बाइक पर वहां पहुंचे। तभी एक और बाइक पर 2 आरोपी भी वहां पहुंचे।
अविनाश को देखकर उन्होंने किसी से मोबाइल पर बात की। इसके बाद करीब आकर अविनाश पर आरोपियों ने 6 राउंड फायर किए। 4 गोलियां अविनाश के सिर और गर्दन के पास लगीं। वह वहीं पर ढेर हो गया। अचानक हुई फायरिंग से मौके पर मौजूद लोग भाग खड़े हुए। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके आधार पर पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राउत के नेतृत्व में आरोपियों की तलाश के लिए रात भर कोंबिंग ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि, खबर लिखे जाने तक फरार आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आए।