नागपुर पुलिस नाकाबंदी (फाइल फोटो)
Nagpur News: सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों और गंभीर घायलों की कमी के लिए ऑपरेशन यू-टर्न सफल रहा। अब सिटी पुलिस ने शहर भर में नशे में और लापरवाह ड्राइवरों को नियंत्रित करने के लिए चेक पॉइंट्स के समय में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। नई योजना के अनुसार नाकाबंदी प्रतिदिन सुबह 8.00 बजे से रात 2.00 बजे तक रहेगी। कुल 90 स्थानों पर नाकाबंदी लगाने का निर्णय लिया गया है।
इसमें रिहायशी इलाके, मुख्य सड़कें, नाइटलाइफ केंद्र और दुर्घटना-प्रवण क्षेत्र शामिल होंगे। यह निर्णय ऑपरेशन यू-टर्न के प्रभावी साबित होने के बाद लिया गया है। जुलाई से सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों और गंभीर चोटों में उल्लेखनीय कमी आई है। नशे में गाड़ी चलाने के सैकड़ों मामले दर्ज किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि विशिष्ट स्थानों पर नाकाबंदी, मोबाइल टीमों और औचक निरीक्षण जैसे उपायों के कारण जुलाई और अगस्त में सड़क सुरक्षा में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
यह भी पढ़ें – ऑर्डर उसने दिया, गाली मैं खा रहा, NHAI के इंजीनियर पर बरसे नितिन गडकरी, बोले- अफसरशाही के कारण…
नागपुर पांचपावली पुलिस ने गोपनीय जानकारी के आधार पर एक ड्रग्स विक्रेता को दबोचा। पुलिस ने उससे 1.34 लाख रुपये का माल जब्त किया। पकड़ा गया आरोपी हसनबाग निवासी शेख जावेद शेख रहमान (41) बताया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि आसीनगर के ताज होटल के पास एक ड्रग्स विक्रेता किसी को माल देने आया है। पुलिस ने परिसर में जाल बिछाया। दोपहिया वाहन (एम.एच.49-सी.बी.2555) पर जावेद संदेहास्पद स्थिति में दिखाई दिया।
पुलिस ने उसे पकड़कर पंच के समक्ष तलाशी ली। जांच में एक 12.64 ग्राम मेफेड्रान ड्रग्स बरामद हुआ। पुलिस ने उसका मोबाइल और दोपहिया वाहन भी जब्त कर लिया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर बाबूराव राऊत, एपीआई प्रमोद सोनवने, पीएसआई रंजीत माजगांवकर, हेड कांस्टेबल मुकेश यादव, रविंद्र राउत, सुशील रेवतकर, सुरेंद्र तायड़े, राजकुमार पाल, युनुस खान, पंकज डबरे, अमित ठाकुर, पद्माकर उइके और प्रशांत कोसरे ने कार्रवाई को अंजाम दिया।