प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nagpur Crime News: नागपुर में सेंधमारी की वारदातों में सक्रिय हुए एक अपराधी को क्राइम ब्रांच यूनिट-2 की टीम ने पकड़ा। आरोपी के खिलाफ इसके पहले हत्या का प्रयास, पिस्तौल की नोक पर लूटपाट, आर्म्स एक्ट, मारपीट और अनैसर्गिक दुष्कर्म सहित गंभीर मामले दर्ज हैं। पकड़ा गया आरोपी स्वागतनगर, गिट्टीखदान निवासी मोहम्मद ओसामा रफीक पाटका (33) बताया गया।
नवंबर 2023 में पूर्व सीपी ने उसके खिलाफ एमपीडीए भी लगाया था। विगत 5 सितंबर की शाम पुलिस लाइन टाकली के समाधाननगर में रहने वाली संध्या जितेंद्र ठाकुर के घर में 6.18 लाख रुपये की चोरी हुई थी। गिट्टीखदान पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।
नागपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जिससे ओसामा की परिसर में मौजूदगी का पता चला। वह पहले ही नामजद अपराधी होने के कारण पहचान हो गई। तत्काल पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। ओसामा ने ठाकुर के घर के अलावा शनिवार को सदर के आजाद चौक पर रहने वाली खुशी पिल्लई के घर पर भी सेंध लगाने की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें:- नागपुर में जमीन पर दौड़ेगी मेट्रो…2027 से पहले होगा सेकंड फेज का काम, 3427 करोड़ का टेंडर जारी
प्राथमिक जांच में ही नागपुर पुलिस ने उससे 7 लाख रुपये का माल बरामद किया है। आगे की जांच गिट्टीखदान पुलिस कर रही है। इंस्पेक्टर महेश सागड़े, एपीआई गजानन चांभारे, हेड कांस्टेबल राजेश तिवारी, महेंद्र सड़माके, शैलेश जांभुलकर, प्रवीण शेलके, सुनील कुवर, संदीप पांडे, प्रवीण चव्हाण और विवेक श्रीपाद ने कार्रवाई को अंजाम दिया।