नागपुर का मौसम (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur Weather Update: बीते कुछ दिनों से रोज ही सिटी में बारिश हो रही है। शनिवार को तो मौसम का अजीबोगरीब मूड देखने को मिला। एक ओर सूरज पश्चिम की ओर आसमान में तेज चमक रहा था तो दूसरी ओर पूर्व की दिशा में घने काले बादल छाए और अचानक कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई।
दोपहर 3.30 बजे के करीब सिटी के कुछ इलाकों में बिजली की कड़कड़ाहट व बादलों की गर्जन के साथ करीब एक घंटे बादल बरसे। इस दौरान अनेक इलाकों में तेज धूप खिली हुई थी लेकिन कुछ ही समय के बाद अन्य इलाकों में भी बारिश हुई। मौसम विभाग ने मंगलवार को सिटी का अधिकतम तापमान 34.6 डिसे दर्ज किया जो औसत से 2 डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 24.6 डिसे दर्ज किया गया जो औसत से 1.3 डिग्री अधिक रहा।
मौसम विभाग ने 26 सितंबर तक ऐसा ही मौसम बना रहने के संकेत दिये। 21 सितंबर को कुछ स्पेल की बारिश हो सकती है। वहीं 22 से 26 सितंबर तक रोज ही 1-2 स्पेल की हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान सिटी का अधिकतम तापमान 32 से 24 डिसे और न्यूनतम तापमान के 24-25 डिसे तक बने रहने के संकेत हैं।
यह भी पढ़ें – सभी गरबा पंडालों में बजरंग दल रहेगा मौजूद, विश्व हिंदू परिषद ने की बड़ी अपील, रखी ये शर्तें
तेज बारिश के बीच जोरदार बिजली गिरने से भांडेवाड़ी परिसर में एक पिंजनालय में आग लग गई। अनुमान है कि बिजली गिरने के बाद शॉर्ट सर्किट से आग लगी। रुई और कपड़ा भरा होने के कारण पूरी दुकान जलकर राख हो गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। भांडेवाड़ी डम्पिंग यार्ड रोड के पवनशक्तिनगर में मोहम्मद इशाक खान की गद्दे-रजाई बनाने की दुकान है। शनिवार को शाम 4 बजे मूसलाधार बारिश शुरू हुई। इसी बीच जोरदार बिजली कड़की।
इशाक के अनुसार बिजली गिरने से दुकान में आग लग गई। रुई और कपड़ों में आग तेजी से फैली और देखते ही देखते पूरी दुकान जलने लगी। बारिश होने के बावजूद आग धधक रही थी। घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दुकान में रखा कच्चा माल, गद्दी, मशीनें जलकर राख हो गई थीं।