विश्व हिंदू परिषद ने की अपील (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Nagpur News: नागपुर में सामाजिक व धार्मिक आस्था का सम्मान रखने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने नवरात्रोत्सव के दौरान किए जाने वाले गरबा उत्सव में शामिल होने वाले लोगों के आधार कार्ड की जांच करने की अपील है। साथ ही कहा है कि प्रवेश लेने वाले व्यक्तियों के माथे पर टीका जरूर लगाएं। व्यवस्था का पालन नहीं करने वालों को प्रवेश न दें।
प्रेस परिषद में बजरंग दल के प्रांत संयोजक नवीन जैन ने यह अपील की। उन्होंने कहा कि गरबा उत्सव में बड़ी संख्या में असामाजिक तत्व भी घुसपैठ करते हैं और हिंदू लड़कियों को लव जिहाद का शिकार बनाने का प्रयास किया जाता है। इसलिए आधार कार्ड व माथे पर टीका देखकर ही प्रवेश दें।
नवीन जैन ने बताया कि हर गरबा पंडाल में प्रवेश द्वार पर ही दुर्गा माता की प्रतिमा स्थापित की जाए। पंडालों में बजरंग दल के स्वयंसेवक तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह उत्सव हिंदुओं का सांस्कृतिक व धार्मिक उत्सव है जिसमें अगर अश्लील फिल्मी गाने बजाए गए तो बजरंग दल अपनी स्टाइल में कार्रवाई करेगा। उन्होंने बताया कि बजरंग दल द्वारा नशामुक्त भारत संस्कार उपक्रम भी चलाएगा। इसके लिए हर जिले में 9 से 16 रन ऑफ हेल्थ के आयोजन किए जाएंगे। 11 से 13 नवंबर तक प्रत्येक तहसील में भी इसका आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – हॉकर्स-अधिकारी आमने-सामने, बर्डी में अतिक्रमण हटाने बढ़ा तनाव, पुलिस ने 200 लोगों को पकड़ा
नागपुर एम्स के बाल रोग विभाग व यूनिसेफ के सहयोग से ‘यूनिकॉन-25’ नामक पहला राष्ट्रीय सम्मेलन एम्स में रविवार को होगा। इसमें विशेषज्ञ, छात्र और नीति निर्माता एक मंच पर उपस्थित होंगे। इसमें विविध तरह की कार्यशालाएं होंगी। उद्घाटन अवसर पर डॉ. बीएन गंगाधर, पूर्व अध्यक्ष, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग तथा प्रो. डॉ. प्रशांत जोशी, कार्यकारी निदेशक उपस्थित रहेंगे।