प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nagpur Crime News: नागपुर शहर में एक हैरान कर देने वाला और स्तब्ध करने वाला मामला सामने आया है। वाड़ी थाना क्षेत्र के एक कारखाने में काम करने वाली 16 वर्षीय एक नाबालिग छात्रा को उसके सहकर्मी ने तेजाब हमले और ब्लैकमेल की धमकी देकर लगभग 6 महीने तक शारीरिक शोषण का शिकार बनाया।
पीड़िता के साहस के बाद मामले का खुलासा हुआ। उसने पुलिस में शिकायत की इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार, पीड़िता नाबालिग लड़की और आरोपी सचिन शिवनारायण सवाईथुल (47) एक ही कारखाने में काम करते थे।
आरोपी सचिन ने पहले उससे दोस्ती की और फिर उसे अपने जाल में फंसा लिया। उसने लड़की को एसिड अटैक की धमकी दी, उसकी मां को नुकसान पहुंचाने की बात कही। साथ ही उसके एक पुराने मित्र के साथ लिए गए फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
इन धमकियों के बल पर आरोपी सचिन ने नाबालिग को शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया और लगभग 6 महीने तक उसका यौन शोषण करता रहा। पीड़िता डर और सदमे में थी लेकिन आखिरकार उसने हिम्मत जुटाई और चाइल्ड लाइन की मदद ली।
यह भी पढ़ें:- चिंतन शिविर ने बढ़ाई NCP के मंत्रियों का चिंता, भड़के अजित पवार, बोले- काम करो वरना कुर्सी छोड़ो
चाइल्ड लाइन की टीम ने पीड़ित लड़की की बात सुनकर तुरंत उसकी मदद की और उसे वाड़ी पुलिस के पास ले गई। पीड़िता ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं और पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी सचिन सवाईथुल को उसके मंगलधाम सोसाइटी, दत्तवाड़ी स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया।