
धूं-धूं कर जली लग्जरी कार (सौजन्य-नवभारत)
Luxury Car Burnt: शुक्रवार शाम करीब 4 बजे कृपलानी चौक के पास उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क पर दौड़ रही एक लग्जरी कार (एमएच03-बीडब्ल्यू-6939) के अगले हिस्से से धुआं और चिंगारी निकलने लगी। कुछ ही पलों में पूरी कार आग की तेज लपटों से घिर गई और देखते ही देखते जलकर राख हो गई। कार में सवार महिला, बालिका और एक युवक ने जैसे-तैसे बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
मुंबई निवासी सुबोध मोगटे (39) अपनी पत्नी कीर्ति मोगटे और 11 वर्षीय बेटी देवांशी के साथ ताडोबा सफारी से पांढुरना की ओर लौट रहे थे। लगभग 4.15 बजे जैसे ही उनकी कार कृपलानी चौक पहुंची तो बोनट से अचानक धुआं निकलने लगा। स्थिति की गंभीरता समझते हुए सुबोध ने कार को तुरंत ही दीक्षाभूमि की ओर मोड़ लिया और कुछ ही दूरी पर रोक दी।
इससे पहले कि किसी के कुछ समझ में आता, तीनों लोग कार से उतरे। कार से सामान निकालने कार आग के गोले में बदल गई और स्वाहा हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों का जमावड़ा लग गया। सुबोध और उनके परिवार के चेहरे पर आग का खौफ साफ दिखाई दे रहा था।
यह भी पढ़ें – नागपुर में 27 टन गोवंश की खाल जब्त! अवैध कारखाने पर छापे से मचा हड़कंप, भीड़ ने किया पथराव
सूचना मिलते ही कॉटन मार्केट अग्निशमन केंद्र से दमकल दल मौके पर पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रैफिक पुलिस ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए यातायात संभाला। अग्निशमन विभाग के अनुसार प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण कार की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
यह गाड़ी 2015 मॉडल की बताई जा रही है। सौभाग्य से हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया। अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि अगर ड्राइवर ने समझदारी न दिखाई होती और समय पर गाड़ी नहीं रोकी होती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।






