कुंए में गिरकर मौत (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur News: कोंढाली पुलिस थानांतर्गत खुर्सापार-सालई में रविवार दोपहर करीब 12 बजे एक अनियंत्रित दोपहिया वाहन सीधे कुएं में जा गिरा। इस दुर्घटना में चालक की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा व्यक्ति बाल-बाल बच गया। मृत चालक की पहचान आदिलाबाद, तेलंगाना निवासी आदेश मांडगिया (22) के रूप में हुई है। वहीं बाइक की पिछली सीट पर बैठे आदिलाबाद, तेलंगाना निवासी रामचंद्र सीताराम श्रीनिवास (40) को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जानकारी अनुसार दोनों व्यक्तियों का कोंढाली क्षेत्र में साहूकारी का धंधा है। रविवार को वसूली कर लौटते समय उनकी बाइक खुर्सापार-सालई मार्ग पर सड़क किनारे गिरे बबूल के पेड़ से टकराई। इसके बाद बाइक खेत की धार पर लगे तारों से भिड़कर अनियंत्रित हो गई और सीधे कुएं में जा गिरी। दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद किसानों ने दौड़कर पीछे बैठे रामचंद्र श्रीनिवास को बाहर निकाला लेकिन चालक आदेश मांडगिया की मौके पर ही मौत हो गई। कोंढाली पुलिस घटना की जांच कर रही है।
भिवापुर नांद-बेसूर चिखलापार गांव में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश से नांद नदी में अचानक बाढ़ आ गई। इस कारण उमरेड-बेसूर-समुद्रपुर मार्ग पर आने-जाने वाले वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। इसी दौरान पिरावा निवासी पिंटू मुले ने अपने दोपहिया वाहन को पानी से निकालने का प्रयास किया लेकिन बाढ़ का पानी अत्यधिक तेज होने से वह अपने वाहन समेत बह गया।
घटना की जानकारी तहसील खरीदी-बिक्री संस्था के सभापति भास्कर येणगले ने बेला पुलिस स्टेशन और भिवापुर के तहसीलदार को दी। इसके बाद बेला के थानेदार और तहसीलदार टेडे ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। लगातार हो रही बारिश से पुलिया पर पानी का बहाव तेज हो गया था जिसके कारण पिंटू बाढ़ की लहरों में बह गया। पिंटू को ढूंढने की काफी कोशिश की गई। रविवार को भी बचाव दल और पुलिस विभाग खोजबीन में जुटा रहा लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
यह भी पढ़ें – साथ लड़ने की एकतरफा घोषणा, संजय राउत के बयान से मनसे कार्यकर्ताओं में मची खलबली, होगा बवाल!
वाठोड़ा थाना क्षेत्र के साईंबाबानगर में दिनदहाड़े 3 सेंधमार एक घर में सेंध लगाने घुसे। सतर्क नागरिकों ने घर के मालिक को जानकारी दी और घेराबंदी कर ली। 1 आरोपी रंगेहाथ दबोचा गया लेकिन उसके साथी कुछ जेवरात लेकर भाग निकले। पुलिस ने धर्मेंद्र सदाराम बिजेवार (38) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। धर्मेंद्र के पिता की तबीयत खराब थी। उन्हें देखने के लिए धर्मेंद्र अपने परिवार के साथ सालेकसा गए थे।
शनिवार की दोपहर 12.30 बजे के दौरान पड़ोस में रहने वाले गजानन सहारे को धर्मेंद्र के घर पर 3 युवक घुसते दिखाई दिए। उन्होंने तत्काल धर्मेंद्र को सूचना दी। गजानन ने परिसर के अन्य नागरिकों को भी मदद के लिए बुलाया और घर को घेरा गया। 2 आरोपी 27,500 रुपये के आभूषण लेकर भाग निकलने में कामयाब हुए लेकिन नागरिकों ने कलमना निवासी विशाल उर्फ सेंगड़ी राजू भूमियार (21) को दबोच लिया। नागरिकों ने उसकी धुनाई भी की। तत्काल वाठोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और विशाल को हिरासत में लिया। उसके फरार साथियों की तलाश जारी है।