
‘डबल’ मतदाताओं को देना होगा हलफनामा
Nagpur News: मतदाता सूची में ‘डबल’ नामों (एक ही व्यक्ति का नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज) को लेकर चल रहे विवादों के बीच राज्य चुनाव आयोग सतर्क हो गया है, ताकि कोई भी मतदाता दो जगह मतदान न कर सके। जिला कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रशासन ने इस समस्या से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं।
दो स्टार चिह्न: मतदाता सूची में जिन मतदाताओं के नाम दो या अधिक स्थानों पर दर्ज हैं, उनके नाम के आगे ‘दो स्टार’ (*) का निशान लगाया जाएगा।
कर्मचारी करेंगे संपर्क: चुनाव कर्मचारी ऐसे मतदाताओं के घर जाकर उनसे संपर्क करेंगे और लिखित रूप से पूछेंगे कि वे किस मतदान केंद्र पर वोट डालेंगे।
मतदान केंद्र पर हलफनामा: यदि कोई मतदाता पूर्व में लिखित जानकारी नहीं देता है और मतदान केंद्र पर उपस्थित होता है, तो ‘दो स्टार’ की पहचान से उसकी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। ऐसे मतदाता को मतदान से पहले यह हलफनामा देना होगा कि वह किसी अन्य केंद्र पर मतदान नहीं करेगा। इसके बाद ही उसे मतदान की अनुमति दी जाएगी।
अंतिम सूची: 7 तारीख को प्रभागवार अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।
ये भी पढ़े: अंबाझरी की 44 एकड़ जमीन वापस लेगी मनपा, एमटीडीसी की विफलता के कारण थीम पार्क योजना स्थगित






