नागपुर सड़क हादसा
नागपुर. कोतवाली के नटराज टावर के सामने शुक्रवार की रात हुए एक्सीडेंट में सनसनीखेज खुलासा हुआ. कार चालक और उसके साथियों ने शराब के साथ गांजा का भी सेवन कर रखा था. आरोपी वाहन चालक नशे में धुत था. जांच के दौरान कार में शराब की बोतलों के साथ गांजा भी बरामद हुआ. इसीलिए पुलिस ने एक्सीडेंट के साथ शराब बंदी कानून और एनडीपीएस एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया.
पकड़े गए आरोपियों कापला बस्ती, इमामवाड़ा निवासी सनी सुरेंद्र चौहान (37), जाटतरोड़ी निवासी अंशुल विजय ढाले (24) और गवलीपुरा, कामठी निवासी आकाश नरेश मेहरोलिया (31) को पुलिस ने शनिवार दोपहर न्यायालय में पेश किया. अदालत ने उन्हें 3 दिन की पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए.
सनी और अंशुल के खिलाफ और भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. सनी के खिलाफ 7 से 8 मामले दर्ज हैं. इस हादसे में वसीम खान (28), उनकी पत्नी नाजनीन (23), उनका 2 महीने का बेटा जोहान और सचिन सूर्यभान सुभेदार बुरी तरह जख्मी हुए हैं. जोहान की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. नाजनीन को भी गंभीर चोट आई है. पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी पहले रानी दुर्गावती चौक गए थे. वहां शराब पीने के बाद तीनों इतवारी गए और वहां से गांजा का पैकेट खरीदा. चालक सनी के नशे में होने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया. उसने दोपहिया वाहन पर सवार वसीम और उनके परिवार को टक्कर मार दी. जोहान उछलकर दूसरी तरफ गिरा लेकिन नाजनीन कार के नीचे आ गई.
आरोपी नाजनीन को कार के नीचे घसीटता ले गया. इसी दौरान सचिन सुभेदार की गाड़ी को टक्कर मारी. गाड़ी पूरी तरह अनियंत्रित हो गई थी. रास्ते किनारे खड़े वाहनों से टक्कर होने के बाद गाड़ी रुकी. डीसीपी जोन 3 गोरख भामरे ने बताया कि कार में शराब की 2 बोतलें मिलीं. इसके अलावा 32 ग्राम गांजा भी बरामद हुआ.
आरोपियों की मेडिकल जांच में डॉक्टर ने नशे में होने की जानकारी दी. उसी हिसाब से उनके खिलाफ मोटर वेहिकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. आरोपियों ने शराब और गांजा कहां से खरीदा, इसका पता लगाया जा रहा है. उन्हें माल बेचने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इसीलिए न्यायालय से पुलिस हिरासत हासिल की गई.