नॉयना मिहिर के साथ करेगी फ्लर्ट, दशहरा पर आंसू बहाएगी तुलसी
Kyunki Saas Bhi Bahi Bahu Thi 2 Update: टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के अपकमिंग एपिसोड में तुलसी की मुश्किल बढ़ाने वाली है। उसे अकेले ही दशहरा मानना होगा, क्योंकि मिहिर नॉयना के पास चला गया है। परी की वजह से नॉयना और मिहिर करीब आ रहे हैं, तो वहीं दुर्गा नवमी के दिन नॉयना मिहिर के साथ रोमांस करते हुए नजर आएगी और तुलसी को यह एहसास होने लगेगा कि मिहिर के साथ अब उसका रिश्ता मुश्किल दौर से गुजर रहा है। उसकी शादी टूटने वाली है।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे, तुलसी ने अपने घर में डांडिया नाइट का आयोजन किया है और इसके लिए वह मिहिर को भी बुलाती है, लेकिन मिहिर उसके पास नहीं पहुंचता। वह नॉयना के पास पहुंच जाता है। तुलसी घर में मिहिर का इंतजार कर रही है, लेकिन वह नॉयना के पास पहुंच गया है। इसके अलावा कहानी में एक और ट्विस्ट है। गरबा नाइट के दौरान तुलसी देखती है कि अंगद और वृंदा के बीच कुछ तो चल रहा है। वहीं परी तुलसी और मिहिर के बीच अनबन पैदा करने के लिए चाल चलने का काम कर रही है।
ये भी पढ़ें- परिधि की चाल में फंसी नॉयना, तुलसी पर बढ़ा संकट, अंगद ने की वीरेन की धुनाई
डांडिया नाइट के दौरान तुलसी मिहिर का इंतजार कर रही है, मिहिर नहीं आता है। ऋतिक तुलसी को समझता है कि उसे मायूस नहीं होना चाहिए। फिर उसके बाद तुलसी अकेले ही पूजा करती है। दशहरे के मौके पर तुलसी मातम मना रही है, आंसू बहा रही है। तुलसी को एहसास होने लगता है कि उसकी शादी टूटने वाली है।
तुलसी को मिहिर और नॉयना के रोमांस की खबर लगती है जिसकी वजह से वह बेहद परेशान हो जाएगी, वहीं दूसरी तरफ अंगद और वृंदा का रिश्ता पक्का हो गया है। परी की दूसरी शादी होने वाली है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा। तुलसी और मिहिर के बीच रिश्ते में अनबन को तुलसी कैसे संभालेगी? क्या सच में तुलसी और मिहिर अलग हो जाएंगे? मिहिर को पाने का नॉयना का सपना सच होगा? यह सब जानने के लिए आपको अपकमिंग एपिसोड का इंतजार करना होगा।