
Nagpur Murder Case (सोर्सः सोशल मीडिया)
Nagpur Murder Case: नागपुर शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले पुलिस मुख्यालय के पास गुरुवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब पुरानी रंजिश के चलते बजरंग दल के पूर्व शाखा अध्यक्ष हर्ष उर्फ गुड्डू पांडे (30) की सरेआम बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस मामले में मुख्य आरोपी बंटी उर्फ बुरहान शेख और उसके साथी फरार हैं। गुड्डू पेशे से वाहन चालक था और पहले बजरंग दल की अवस्थी नगर शाखा का अध्यक्ष रह चुका था।
गुड्डू और बंटी के बीच लंबे समय से दुश्मनी चली आ रही थी। दोनों पक्षों के बीच मानकापुर थाने में एनसी (नॉन-कॉग्निजेबल) मामला भी दर्ज था, लेकिन समय रहते इस विवाद को गंभीरता से नहीं लिया गया।
सूत्रों के अनुसार, गुड्डू के भाई संदीप ने आरोपी के साथी राहुल वैरागड़े से 10,000 रुपये उधार लिए थे। 21 जनवरी को रुपये की मांग को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। अगले दिन गुड्डू अपने कुछ साथियों के साथ राहुल के घर पहुंचा, जहां कथित तौर पर राहुल की मां और भाई को चाकू दिखाकर धमकाया गया। इसी घटना से नाराज होकर बंटी बदला लेने की फिराक में था।
गुरुवार रात बंटी और उसके साथियों को जानकारी मिली कि गुड्डू पुलिस मुख्यालय के आसपास मौजूद है। इसके बाद आरोपी हथियारों से लैस होकर मौके पर पहुंचे और गुड्डू पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान गुड्डू के साथी मिलिंद और आदित्य मौके से भाग निकले, जबकि गंभीर रूप से घायल गुड्डू ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और स्थानीय नागरिक मौके पर पहुंच गए, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। शुक्रवार सुबह बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने गिट्टीखदान थाने में विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़े: NIA अधिकारी बनकर साइबर ठगी, मुंबई में पूर्व BMC ठेकेदार को लगाई 16.5 लाख की चपत
संगठन के पदाधिकारियों का आरोप है कि गुड्डू ने मुख्य आरोपी के पानठेले पर चल रही कथित अवैध गतिविधियों का विरोध किया था, जिसके चलते उसकी हत्या की गई। मृतक के परिवार में माता-पिता, पत्नी और एक भाई है। उसके पिता पूर्व सैनिक बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।






