नागपुर न्यूज
Nagpur News: नागपुर मनपा आईटीडीपी (परिवहन एवं विकास नीति संस्थान) के तकनीकी सहयोग से सिटी की सड़कों को सुरक्षित, ग्रीन और अधिक समावेशी बनाने के लिए हेल्दी स्ट्रीट स्कीम तैयार कर रही है। मनपा आयुक्त अभिजीत चौधरी और नागपुर स्मार्ट सिटी की सीईओ एवं अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत के मार्गदर्शन में नागरिकों की सुविधा के लिए विभिन्न उपायों को कार्यान्वित किया जा रहा है।
यह योजना पूरी तरह से फुटपाथ, सुरक्षित साइकिल सुविधाओं, सुरक्षित चौराहों और पैदल चलने, साइकिल चलाने और सार्वजनिक परिवहन को प्राथमिकता देने वाली सड़कों के विकास पर केंद्रित होगी। इसके लिए किए जा रहे सर्वेक्षण में केवल 2 हफ्तों में 1,300 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया है।
सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 1,300 लोगों में से 800 से अधिक ने ऑनलाइन सर्वेक्षण के माध्यम से हिस्सा लिया, जबकि 500 लोगों ने ऑफलाइन माध्यमों से भाग लिया। 25 सितंबर तक चलने वाले इस सर्वेक्षण में इस्तेमाल किए जाने वाले मार्गों, लोगों को आने वाली समस्याओं और सड़क सुधार के लिए अपेक्षित बदलावों के बारे में जानकारी दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें – ‘जिसकी जितनी चादर उतना…’, अपने फैसले पर अडिग भाजपा, ताकत के अनुपात में ही होगा सीटों का बंटवारा
नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह नीति तैयार करने के लिए आईटीडीपी इंडिया एनएमसी को तकनीकी सहायता प्रदान कर रहा है। बताया जाता है कि पिछले एक दशक में नागपुर में निजी वाहनों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है जिससे ट्रैफिक जाम, असुरक्षित स्थितियां और पैदल यात्रियों, साइकिल चालकों, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग व्यक्तियों के लिए खतरा बढ़ गया है।