
महावितरण (सौजन्य-सोशल मीडिया)
SBI Loan Prepayment: देश की सबसे बड़ी बिजली वितरण कंपनी महावितरण ने हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के 12,800 करोड़ के कर्ज का समय से पहले एकमुश्त भुगतान कर दिया है। अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक लोकेश चंद्र ने बताया कि यह भुगतान अन्य वित्तीय संस्थानों से कम ब्याज दर पर कर्ज लेकर और कंपनी के स्वयं के फंड (स्वनिधि) का उपयोग करके किया गया है।
जिससे ब्याज की राशि में बड़ी बचत होगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महावितरण को आर्थिक रूप से और अधिक सक्षम बनाने का निर्देश दिया था और इसी दिशा में कंपनी पर से कर्ज का बोझ कम करने के लिए यह सफल कदम उठाया गया है।
यह भी पढ़ें – Smart Meter: अब प्रीपेड स्मार्ट मीटर से मिलेगी राहत! CM फडणवीस ने जबरन इंस्टॉलेशन पर दिए रोक के आदेश
महावितरण द्वारा एकमुश्त में 12,800 करोड़ के कर्ज का समय से पहले भुगतान करने से वित्तीय बाजार में कंपनी की साख (क्रेडिट रेटिंग) बढ़ी है। इस कदम से निवेशकों का विश्वास भी बढ़ा है। भविष्य में अगर कंपनी को निजी या सार्वजनिक बॉन्ड जारी करने हों तो इतने बड़े कर्ज का सफल भुगतान अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। आने वाले समय में महावितरण को शेयर बाजार में सूचीबद्ध (लिस्टेड) करने की दिशा में भी यह कर्ज चुकौती महत्वपूर्ण है।






