
खासदार सांस्कृतिक महोत्सव-2025 का हुआ भव्य एवं शानदार समापन
Nagpur Khasdar Cultural Festival 2025: ईश्वर देशमुख शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय परिसर में प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी अजय-अतुल के लाइव कॉन्सर्ट ने पूरे मैदान को उत्साह से भर दिया और नागपुरवासी सचमुच ‘झिंगाट’ हो गए। कार्यक्रम की शुरुआत ‘जय जय सुरवर पूजीत’ नामक भव्य कोरस गीत से हुई। इसके बाद जैसे ही ‘नटरंग उभा’ की धुन बजी, भारी उत्साह के बीच अजय-अतुल ने मंच पर दमदार एंट्री ली। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका गर्मजोशी भरा स्वागत किया।
बारह दिनों तक चले ‘खासदार सांस्कृतिक महोत्सव-2025’ का मंगलवार को भव्य एवं अविस्मरणीय समापन हुआ। अजय-अतुल ने नागपुर के प्रति अपना विशेष लगाव व्यक्त करते हुए वर्ष 2009 में हुए अपने पहले कॉन्सर्ट को याद किया। उन्होंने कहा, “उस पहले कॉन्सर्ट में ही नागपुर ने हमें जबरदस्त प्यार और प्रतिक्रिया दी थी। पिछले साल हमने श्री गडकरी जी से कहा था कि हमें खासदार महोत्सव में आना है। इस बार उन्होंने हमें समापन के लिए आमंत्रित किया, इसके लिए हम उनके बहुत आभारी हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि नागपुर का यही प्यार और आशीर्वाद उन्हें लगातार नया काम करने की प्रेरणा और शक्ति देता है। मैदान के बाहर खड़े सैकड़ों प्रशंसकों का भी उन्होंने विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि देते हुए जब ‘इंद्र जिमि जंभ पर’ गीत गूंजा तो पूरे मैदान में गगनभेदी नारे लगे और ‘जय भवानी, जय शिवाजी’ के जयघोष से माहौल गूंज उठा। इसके बाद अजय-अतुल ने ‘मल्हारी वारी’, ‘उधो ग अंबे उधो’, ‘आई भवानी’ (देवी आरती), ‘गोंधळ मंडळा भवानी’, ‘का यया नदीच्या पल्याड आईच डोंगर’ जैसे भक्ति रस से परिपूर्ण गीत प्रस्तुत किए, जिससे पंडाल में भक्ति, संगीत और रोमांच का अनुपम संगम देखने को मिला।
📍𝑵𝒂𝒈𝒑𝒖𝒓 | Live from Closing Ceremony of Khasdar (Saansad) Sanskritik Mahotsav 2025. #Nagpur #KSM2025 #खासदारसांस्कृतिकमहोत्सव #खासदार_सांस्कृतिक_महोत्सव_2025 #KhasdarSanskritikMahotsav2025 https://t.co/Jdp2XABX0y — Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) November 18, 2025
मनीष और निहारिका ने ‘जीव दंगला’ गाकर माहौल को थिरकन भरा बना दिया। ऋषिकेश रानडे ने ‘मेरे नाम तू’, ‘अभी मुझ में कहीं’ और ‘मन उद्धाण वाऱ्याचे’ जैसे मधुर गीत गाकर दर्शकों का मन मोह लिया। नागपुर की बेटी शरयू दाते और अजय ने ‘धड़क है ना’ प्रस्तुत कर शाम को ऊर्जावान बना दिया। अंत में अजय-अतुल ने अपने संगीतबद्ध लोकप्रिय गीतों ‘खेल मांडला’, ‘अप्सरा आली’, ‘वाजले की बारा’, ‘अंबा बाई च गोंधळ ला ये’, ‘आताच बया का’, ‘याड लागलं’, ‘सैराट झालं जी’ और ‘झिंगाट’ आदि को प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।दर्शकों द्वारा मोबाइल की फ्लैशलाइट्स जलाकर बनाया गया प्रकाश-पुंज, पोस्टरों की चमक, नारों की गूंज और अपार उत्साह ने महोत्सव के समापन को वाकई अविस्मरणीय बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री एवं खासदार सांस्कृतिक महोत्सव के प्रणेता श्री नितिन गडकरी, हुंडई इंडिया के कार्यकारी निदेशक श्री जिओजीक ली, विधायक श्री सुमित वानखेड़े, विधायक श्री समीर कुणावार, पूर्व सांसद श्री अजय संचेती, पूर्व सांसद श्री सुनील मेंढे, पूर्व विधायक श्री मिलिंद माने, श्री परिणय फुके, श्री नाना शामकुले आदि गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर पारंपरिक रूप से किया।
ये भी पढ़े: Nagpur News: सावनेर में 10,000 करोड़ का होगा निवेश, उर्वरक परियोजना के लिए पहल
नितिन गडकरी ने कहा कि श्रेया घोषाल, अजय-अतुल, विशाल मिश्रा, शंकर महादेवन जैसे अनेक विश्व प्रसिद्ध कलाकार इस मंच की शोभा बढ़ा चुके हैं। उन्होंने घोषणा की कि भविष्य में युवाओं के चहेते गायक अरिजित सिंह को भी इस मंच पर लाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इस घोषणा पर दर्शकों ने ज़ोरदार तालियाँ बजाकर उत्साह व्यक्त किया।
उन्होंने यह भी बताया कि अब यह मैदान कम पड़ने लगा है और श्रेया घोषाल के कार्यक्रम में कई प्रशंसकों को जगह नहीं मिल पाई, इसके लिए उन्होंने खेद व्यक्त किया। श्री गडकरी ने कहा कि यह महोत्सव अब केवल भारत तक सीमित नहीं रहा; सोशल मीडिया के माध्यम से दुनिया भर के करोड़ों लोग इसे देख रहे हैं, इसलिए अब इसे अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप प्राप्त हो चुका है।






