
भारत बनाम न्यूजीलैंड रिहर्सल (सौजन्य-नवभारत)
India vs New Zealand T20: इंतजार खत्म, घड़ी आ गई चौके-छक्कों की। जोश में प्रशंसक, अब बस स्टेडियम के गेट खुलने का इंतजार। जी हां! आज नागपुर की धरती पर जामठा में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाईवोल्टेज टी20 मुकाबला खेला जाएगा। दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच कड़ा और हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए हाईटेक स्टेडियम पूरी तरह तैयार है।
हाईस्कोरिंग माने जा रहे इस मुकाबले में शाम 7 बजे से प्रशंसक टी20 के धाकड़ बल्लेबाजों के गगनचुंबी छक्कों देखकर अपने को झूमने से नहीं रोक पाएंगे। वहीं चहेते बल्लेबाजों का विकेट गिरने पर मायूसी भी दिखेगी।
भारत यहां अब तक खेले 5 मुकाबलों में 3 में जीता है, जबकि न्यूजीलैंड के साथ एक बार खेला है लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे में भारत यहां 2016 में मिली हार का बदला चुकाना चाहेगा। टी20 वर्ल्डकप के लिहाज से अहम मानी जा रही इस शृंखला में दोनों ही टीमें अपना दमखम परख कर अंतिम 11 का चयन पक्का करेंगी।
04 बजे से मिलेगी दर्शकों को एंट्री
06.30 बजे होगा टॉस
07 बजे से शुरू होगा मुकाबला
45,000 दर्शक क्षमता
16 मार्च 2016 को यहां आमने-सामने हुई थीं दोनों टीमें
03 साल बाद हो रहा टी20 मुकाबला
जामठा स्टेडियम के अंदर दर्शक शराब, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू, माचिस, लाइटर्स एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थ, वाटर डिब्बे, टिफिन, वाद्ययंत्र, कुर्सी, स्टूल, बोर्ड, हॉकी स्टिक, झंडा, पटाखा, चाकू, कटार, तलवार, कैची, काटने वाले तेज धारदार हथियार, कांच के कंटेनर, हैंडबैग, सूटकेस, लेडीज बैग, कागज का पैकेट, लैपटॉप, हैंडीकैम कैमरा, लेजर लाइट, लाइट पेन, पेंसिल, खेलने वाले गेम, रेडियो ले जाना प्रतिबंधित है।
मुकाबले व प्रशंसकों की भीड़ को देखते हुए सिटी पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। जामठा टी प्वाइंट से वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। पार्किंग की व्यवस्था भी तय कर दी है।
सिटी पुलिस ने जाम से बचने के लिए जनता से मेट्रो का उपयोग करने और आवश्यक न होने पर वर्धा रोड का उपयोग न करने की अपील की है। वहीं मैदान में सभी एंट्री पाइंट पर मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे। स्टेडियम से एक बार बाहर आने पर दोबारा प्रवेश नहीं मिलेगा। दर्शकों को स्टेडियम में जाने के बाद पूरे समय टिकट अपने पास रखना होगा।
यह भी पढ़ें – IND vs NZ: नागपुर में आज कीवियों से भिड़ेगी टीम इंडिया, ODI हार का बदला T20 में लेगा भारत
अभिषेक शर्मा : टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाकर एकतरफा मैच करने में माहिर।
ईशान किशन : 2 साल बाद वापसी कर रहे, घरेलू टीमों में बल्ले से तहलका मचाया।
सूर्यकुमार यादव : विस्फोटक बल्लेबाज, फार्म में आने की उम्मीद, 360 डिग्री शॉट्स खेलने में माहिर
हार्दिक पंडया : आक्रामक बल्लेबाजी, शानदार गेंदबाजी से मैच पलटने की क्षमता।
जसप्रीत बुमराह : दुनिया का सबसे बेस्ट बॉलर, विपक्ष को घुटने टेकने को मजबूर करते।
वरुण चक्रवर्ती : मिस्ट्री स्पिनर, टी20 के टॉप बॉलर, अपने बलबूते मैच जिताने का दमखम।
अर्शदीप सिंह : लेफ्ट आर्म्स मीडियम पेसर शुरुआती ओवर में टीम के लिए विकेट लेने की क्षमता
रचिन रविंद्र : पिछले कुछ समय से शानदार बल्लेबाजी की।
डेरिल मिशेल : हालिया फार्म जबरदस्त, इंडिया के सामने हमेशा अच्छा प्रदर्शन
मिचेल सैंटनर : ऑलराउंडर प्रदर्शन कर मैच पलटने की क्षमता
ग्लेन फिलिप : आक्रामक बल्ल्बाजी कर तेजी से रन जुटाने में माहिर
कॉइल जेमिसन : लंबे कद के, अतिरिक्त उछाल से बल्लेबाजों के सामने संकट ला देते हैं।
जेकब डफी : नई गेंद और डेथ ओवर में विकेट टेकर, आक्रामक और सटीक लेंथ।






